Rewari News : नाटक दिग्दर्शक के साथ तीन दिवसीय नाट्स उत्सव का हुआ समापन

0
76
The three-day Nats festival concluded with the drama director
बाल भवन में आयोजित नाटिका के अवसर पर मुख्य अतिथि का सम्मान करते आयोजकगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा कला परिषद व नाट्य संस्था भरतमुनि कला केंद्र द्वारा बाल भवन में आयोजित तीन दिवसीय नाट्य उत्सव के समापन पर नाटक दिग्दर्शक का मंचन किया गया।लेखक प्रियम जानी तथा मदन डागर द्वारा निर्देशित इस नाटक ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। यह नाटक अपने आप में एक रंगमंच की दुनिया का व्याख्यान करता है, जिसमें एक रंगकर्मी के द्वारा थिएटर के प्रति भावुकता को अभिनय के माध्यम से एक अनूठे रूप में दिखाया गया। नाटक की कहानी में किरदार वर्तमान और फ्लैशबैक की जिन्दगी जीते है।

नाटककार के द्वारा नौसीखिए कलाकार को अभिनय की बारीकियां को सिखाया जाता है, वह उसे एक बेहतरीन अभिनय सीखकर उसे उच्च कोटि का कलाकार बनाता है, वहीं जब उसे अभिनय करना आ जाता है तो वह उस नाटककार को छोडक़र चला जाता है वहीं नाटककार उसे नौ सीखिए कलाकार के पिता की तबीयत खराब होने पर उसके गांव पैसे भिजवाता है जो उसने अपने बेटे की इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जोड़ कर रखे थे।

नाटककार को छोडक़र जाने के बाद वह एक बॉलीवुड का सुपरस्टार बन जाता है और जब वह वापस अपने गुरु से मिलता है तो उनसे उनकी नाराजगी का कारण पूछता है तब नाटककार के बताने पर कि उसने अपने बेटे की एडमिशन फीस उसके पिता के इलाज के लिए दे दी थी तब वह यह सारी बातें जानकर बहुत दुखी होता है और नाटककार से माफी मांगता है।

नाटककार की भूमिका मदन डागर, नो सीखिए कलाकार की भूमिका पंकज मेंहदीरत्ता, विजय की भूमिका मोहित ने निभाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद हेमंत सैनी ने शिरकत की। इस अवसर पर रंगकर्मी सतीश मस्तान, रामचरण, विजय शर्मा, रमेश वशिष्ठ ,राजेश शर्मा, संतोष इंदौरा, झम्मन सिंह सैनी, आदित्य डाटा, मनोज शर्मा, सागर सैनी कशिश बत्रा, धीरज शर्मा, ललित वर्मा, हिमानी निर्माण, डॉ अंकुर खेर, रितिक, आर्यन,धवल आदि विभिन्न संस्थाओं के कलाकार एवम् गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Rewari News : एचकेआरएन के तहत लगे पीजीटी व टीजीटी अध्यापकों को प्रदान की जाए जॉब सुरक्षा