Rewari News : राज इंटरनेश्नल स्कूल के विद्यार्थियों की टीम शहर के गली-मौहल्ला को बनाएंगे स्वच्छ

0
126
The team of students of Raj International School will make the streets and mohallas of the city clean
राज इंटरनेश्नल स्कूल प्रबंधन, स्टॉफ व कर्मी रेवाड़ी विधायक के साथ।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ़ व विद्यार्थियों ने हनुमान जयंती के अवसर पर शहर में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।स्कूल निदेशक नवीन सैनी ने बताया कि इस अभियान में आने वाले तीन महीनों में एक हज़ार विद्यार्थी अलग-अलग टीम बनाकर शहर की हर गली-मोहल्ले को स्वच्छ बनाएँगे।

विद्यार्थियों की एक-एक हज़ार की तीन टीमें शहर के पर्यावरण और नशा मुक्ति को जड़ से मिटाने का कार्य करेगी। इस दौरान विधायक लक्ष्मण यादव की टीम, स्कूल प्रबंधन समिति, शिक्षकों व बच्चों ने रेवाड़ी शहर को साफ़-सुथरा रखने का संकल्प लिया।इस दौरान स्कूल चेयरमैन राजेंद्र सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंदर सैनी और हेमंत सैनी ने विधायक लक्ष्मण यादव सहित सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। हनुमान जयंती के अवसर पर सफ़ाई कर्मचारियों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।

Rewari News : ब्राह्मण सभा 30 अप्रैल को मनाएगी भगवान परशुराम जयंती