(Rewari News)रेवाड़ी। पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने कहा की प्रदेश में राज्य सरकार ने पूरी तरह से भ्रष्टाचार पर नकेल कसी हुई है। कोई भ्रष्टाचार करता पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों अनेकों  अधिकारियों की गई कार्यवाही इस बात को प्रमाणित करती है की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ  है। प्रदेश में पारदर्शी शासन देने के लिए नायब सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है और आए दिन दलालों तथा भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी और उन पर कड़ी कार्यवाही ये दिखाती है की प्रदेश की सरकार ईमानदार है।

डा. खोला शहर के वार्ड 28 की गढ़वाल कॉलोनी में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनाओं का डिजिटलाइजेशन और डीबीटी से भुगतान करने में हरियाणा नंबर एक है प्रधानमंत्री की सोच के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सैनी खरे उतर रहें है। परिवार पहचान पत्र जैसी योजना की समय-समय पर केंद्र सरकार हरियाणा की तारीफ  करते रहें है। इसलिए हरियाणा के नागरिकों को प्रदेश की भाजपा सरकार पर पूर्ण भरोसा होता जा रहा है। भ्रष्टाचार में किसी भी तरह का व्यक्त लिप्त पाया जायेगा उस पर भी तुरंत कार्यवाही की जायेगी इस बात पर मनोहर सरकार वचन बद्ध है।

कार्यक्रम में नगर पार्षद रमेश मोरवाल, नवीन कुमार, नरेश, राजकुमार, संदीप समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।