(Rewari News) रेवाड़ी। नई अनाजमंडी में श्री शिव रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में चौथे दिन ढिंढोरची द्वारा प्रभु श्रीराम के राजतिलक की घोषणा से लेकर प्रभु श्रीराम के वनवास जाने तक की लीला का मंचन किया गया। श्री शिव रामलीला समिति के महासचिव दीपक मंगला ने बताया कि चौथे दिन की लीला का शुभारंभ मुख्यातिथि उद्योगपति दिनेश गोयल ने रिबन काटकर किया गया।

मुख्यातिथि द्वारा दर्शकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई। उन्होने बताया कि नशा एक अभिशाप हैए हमें नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि रामलीला में कपिलचन्द शर्मा, गिरिश गुप्ता, महेन्द्र मिस्त्री, आशीष शर्मा, हर्ष गुप्ता, नवीन लखेरा, एडवोकेट राजेश सैनी, अशोक शर्मा, प्रकाश सैनी, गिरिश सिंघला व पंडित किशनचन्द वशिष्ठ ने विभिन्न किरदार निभाएं। उन्होंने बताया कि जब सीता ने राम से जिद करके वन में साथ जाना चाहा तो सीता ने किस प्रकार से प्रभु श्रीराम से विनती की वह दृश्य देख सभी दृश्क भाव-विभोर हो गए। मंच संचालन नगर पार्षद एडवोकेट भूपेंद्र गुप्ता ने किया।

लीला को सफल बनाने में समिति के प्रधान नवल किशोर गुप्ता, उपप्रधान सन्नी गोयल व हरकेश यादव, सचिव राकेश गोयल व राजीव बंसल, स्टेज प्रबंधक पारस मित्तल, हाउंस इंचार्ज लक्ष्मी नारायण व मुकेश कुमार, पांडाल व्यवस्था विष्णु गुप्ता, सहसचिव राजेन्द्र, स्टैज मैनेजर विनयशील गोयल, प्रेस सचिव एडवोकेट नितेश अग्रवाल, अमित शर्मा, पार्षद राजेन्द्र सिंघल, रिशू यादव, राकेश कुमार, नरेश मितल, जितिन कुमार अग्रवाल, राधेश्याम मित्तल, सचिव रमेश गेरा, सुरेश गर्ग, अनिल अग्रवाल, छोटेलाल यादव, मनोज अग्रवाल, महेन्द्र सीहा, गिरिश सिंगला, राजेन्द्र मित्तल, शिवचरण गुप्ता, संजय अग्रवाल, विजय गर्ग का विशेष सहयोग रहा।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : एनडीए परीक्षा की चुनौतियों व नए विकल्पों की दी विस्तृत जानकारी