Rewari News : सिख धर्म गुरुओं का बलिदान देश के इतिहास में हमेशा रहेगा अजर अमर

0
76
The sacrifice of Sikh religious gurus will always remain immortal in the history of the country.
गुरुद्वारा श्री नानक सभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद गणमान्य लोग व अन्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। देश, हिंदुत्व एवं समाज के लिए सिख धर्म गुरुओं की कुर्बानियां विषय पर गुरुद्वारा श्री नानक सभा में कार्यक्रम आयोजित कर एक दिया-देश की आजादी के महान नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों एवं अमर वीर शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प वर्षा के साथ नमन किया गया।इस मौके पर मुख्य ग्रंथी सरदार मिलाप सिंह रागी ने कहा सिख धर्म गुरुओं का बलिदान देश के इतिहास में हमेशा अजर अमर रहेगा। पीएम नरेंदर मोदी सिख धर्म गुरुओं के आदर्शों पर चलते हुए देश को आगे बढ़ा रहे है। मुख्य वक्ता प्रोफेसर जया शर्मा ने कहा हिंदुत्व की रक्षा के लिए सिख धर्म गुरुओं का बलिदान हमेशा इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा।

सिख धर्म गुरुओं के आदर्शों पर चलते हुए देश की प्रगति में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका बदलता परिवेश में भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ देश को विश्व गुरु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। कार्यक्रम संयोजक डा. आरके जांगड़ा ने कहा सिख कम्युनिटी ने दस महान गुरु दिए। इन गुरुओं ने अनंत कुर्बानियां देश व हिंदुत्व की रक्षा हेतु दी। उनकी शहादत को दुनिया के इतिहास की सबसे बड़ी शहादत माना जाता है।
इस अवसर पर मनप्रीत सिंह, जसप्रीत, सर्वजीत, साहब विंग, गुरकीरत, सिद्धार्थ, कीर्तन, शिवम, माही, हेलेन कौर, नंदिनी कौर, शवरणजीत कौर, कसवी, मनदीप कौर, देव, प्रियांशु, रियांश, काशवी, अनमोल आदि मौजूद थे।

Rewari News : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मुश्किल दौर में देश को आर्थिक संकट से उबारा : तोंगड़