- परिवार पहचान पत्र और सरकार के सभी पोर्टल अब प्रदेश के बेहतरीन डॉक्यूमेंट्स
(Rewari News) रेवाड़ी। प्रदेश सरकार में योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ देने के लिए बिचौलियों की भूमिका पूर्णतय खत्म कर दी है। परिवार पहचान पत्र और सरकार के सभी पोर्टल अब प्रदेश के बेहतरीन डॉक्यूमेंट्स है, जिनका अनुशरण अब दूसरे प्रदेश की सरकारें भी करने लग गई है। फैमिली आईडी डेटाबेस में उपलब्ध डेटा पूरी तरह से सुरक्षित ह।उक्त विचार पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने सैक्टर एक कार्यालय पर जन समस्याएं सुनते हुए कही। कार्यक्रम में 150 नागरिक उपस्थित थे। सभी को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा सरकार के दर्जनों पोर्टलों के बारे में भी विस्तार से बताया।
नायब सरकार ने तमाम योजनाओं के माध्यम से लोगों को घर बैठे लाभ पहुंचाने का कार्य किया है
इस मौके पर डा. खोला ने कहा पूर्व की सरकारों में लोगों को अपने कामों के लिए नेताओं और कर्मचारियों के घर और ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे। तब जानकर उनके काम पूरे होते थे। लेकिन नायब सरकार ने तमाम योजनाओं के माध्यम से लोगों को घर बैठे लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोग मुख्यमंत्री का परिवार हैं और इसी परिवार को उनका हक दिलाने के लिए मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की। जिसकी ना केवल केंद्र सरकार ने सराहना की बल्कि कई अन्य राज्य भी इसका अध्ययन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र व उससे सम्बन्धित जानकारी को संरक्षित रखने के लिए हरियाणा पहचान पत्र अथॉरिटी का गठन किया है। यह अथॉरिटी इससे संबंधित डाटा को सुरक्षित रखती है। ऐसे में फैमिली आईडी के लिए जुटाई गई सूचना के गलत इस्तेमाल का सवाल ही खड़ा नहीं होता। परिवार आईडी डेटाबेस में उपलब्ध डेटा पात्रता निर्धारित करने के लिए ही उपयोग किया जाता है जिसके माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों का स्वचालित स्व.चयन किया जाता है।
एक बार परिवारों का डेटाबेस बनने के बादए परिवारों को प्रत्येक व्यक्तिगत योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके तहत खुद ब खुद लोगों को योजनाओं का लाभ मिलता है।कार्यक्रम में सत्यनारायण, बबली, माया, कृष्णा देवी, लाल सिंह, विनीत, आशा बाई, जोगिंदर सिंह, सुनीता, वेदप्रकाश, दीवान सिंह, सुनील कुमार, संदीप, अमित समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Rewari News : मोटरसाइकिल चोरी का एक और आरोपी गिरफ्तार