Rewari News : हुकटा की आईजीयू के रिसोर्स पर्सन ने जॉब सिक्योरिटी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
162
The resource person of Hukta's IGU submitted a memorandum to the Health Minister regarding job security.
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को ज्ञापन सौंपते हुटका के सदस्यगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) की इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी इकाई के रिसोर्स पर्सन ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव को जॉब सिक्योरिटी करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।हुकटा के लीगल सलाहकार सन्दीप यादव एवं पूजा यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य की सभी सरकारी यूनिवर्सिटीज में कार्यरत लगभग 1443 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का एक संगठन है। जिसमें सभी असिस्टेंट प्रोफेसर (अनुबंधित), असिस्टेंट प्रोफेसर (अस्थायी), रिसोर्स पर्सन, विजिटिंग व गेस्ट फैकल्टी, पार्ट टाइम जैसे विभिन्न पदनामों सहित पूर्णकालिक संविदा संकाय कार्यरत प्राध्यापक है।

जिनके पास नियामक निकाय द्वारा निर्धारित योग्यताएं हैं और हरियाणा सरकार द्वारा वित्त पोषित हरियाणा के किसी भी विश्वविद्यालय में काम कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि हम में से जो पूर्ण वर्कलोड पर कार्यरत हैं, वे प्रारंभिक वेतनमान (57700) पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जो लेक्चर बेसिस पर कार्यरत हैं वे प्रारंभिक वेतनमान की मांग कर रहे हैं। हम में से ही बहुत से अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर लंबे समय से नियमित होने तक सेवा सुरक्षा की प्रतीक्षा करते हुए भर्ती में अपने आवेदन करने की आयु सीमा को भी पार चुके हैं या उसके आसपास पहुंच चुके हैं।

मंत्री राव ने कहा कि शीतकालीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा करने को कहा था और यह प्रदेश की नॉन स्टॉप सरकार की तरफ से नायाब सौगात के रूप में दिया जाएगा। उन्होंने आश्वाशन दिया कि यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपकर इस मांग को जल्दी पूरा कराया जाएगा। इस अवसर पर हुकटा के प्रतिनिधि मंडल के साथ विशेष रूप से पूर्व विधायक सीताराम व विधायक ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।

Rewari News : घर का ताला तोडक़र लाखों के जेवरात व नकदी चोरी