• महिला दिवस के अवसर पर गांव गोलियाका में उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र व प्ले स्कूल का किया शुभारंभ

(Rewari News) रेवाड़ी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने गांव गोलियाका में आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्ले स्कूल का उद्घाटन किया।इस अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उत्कृष्ट योगदान देने वाली 50 महिलाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में 44 आंगनबाड़ी केंद्रों खोले जाने की घोषणा की

गांव गोलियाका में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं तथा गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। अपने संबोधन में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि विश्व यह दिवस को हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन समाज में महिलाओं की भूमिका, संघर्ष और सफलता को दर्शाता है। महिला दिवस का दिन महिलाओं की समानता, अधिकारों और उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लैंगिक भेदभाव समाप्त कर एक समान और सशक्त समाज का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की भूमि से वर्ष 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शुरूआत की थी। इसी का परिणाम है कि आज बेटियां शिक्षा, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है।इस अवसर पर खंड खोल के विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप शर्मा, गोलियाका सरपंच मंजू यादव, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर स्नेहलता तथा मनीषा शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।