(Rewari News) रेवाड़ी। भारत-चीन के बीच सन् 1962 में हुई बर्फीली जंग पर आधारित मार्मिक नाटक रेजांगला वॉर का मंचन मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में 17 दिसंबर को शाम 6 बजे किया जाएगा। जिसकी रिहर्सल में सभी कलाकार नाट्य संस्था बंजारा के निर्देशक तथा बॉलीवुड कलाकार विजय भाटोटिया के निर्देशन में पिछले कई दिनों से जुटे हुए हैं।
करीब 50 मिनट के इस नाटक के संदर्भ में बंजारा के प्रेस सचिव योगेश कौशिक ने बताया कि 18 नवंबर 1962 दीपावली के दिन हमारे पड़ौसी चीन ने हिंदी चीनी भाई-भाई के नारो के आड़ में हमारे साथ धोखा करके जम्मू कश्मीर की इस चौकी पर हमला कर दिया था। जहां 13 कुमाऊं की चार्ली कंपनी तैनात थी।
कंपनी कमांडर मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में इस युद्ध में करीब 1300 चीनियों को मौत के घाट का उतारकर हमारी इस कंपनी के 124 जवानों में से 114 जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे। जिनमें से बड़ी संख्या अहीरवाल क्षेत्र से थे। जिसमें धवाना गांव के दो सगे भाई नायक सिंहराम तथा सिपाही रामकुमार भी थे। इस युद्ध में एक परमवीर चक्र तथा आठ वीर चक्र इसके शौर्य पराक्रम एवं बलिदान की कहानी बयां कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस युद्ध को विश्व की दुर्लभतम लड़ाइयों में शामिल किया गया है। रेजांगला युद्ध पर शोध कर पुस्तक लिख चुके मेजर टीसी राव तथा रेजांगला शौर्य समिति की देखरेख में इससे पहले भी इस नाटक का मंचन किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : Rewari News : 11.81 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रदेशों के चुनाव समय पर पूरे नहीं होने के…
करनाल का रहने वाला था सुनील Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के गांव में…
31 मार्च तक बनाए जाएंगे सदस्य Akhil Bhartiya Bishnoi Mahasabha Election (आज समाज) हिसार: अखिल…
SWAMITVA Yojna, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत आज 65 लाख…
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष Sonipat News (आज समाज) सोनीपत:…
ढाणी खूहवाली के सरपंच से मांगी थी 1.25 लाख की रिश्वत Sirsa News (आज समाज)…