Rewari News : रेवाड़ी की जनता ने मतों से झोली भरकर बनाया अपना ऋणी : लक्ष्मण यादव

0
85
The people of Rewari have made me indebted by giving me their bags full of votes Laxman Yadav
कोसली के बाबा मुक्तेश्वरपुर मठ में मत्था टेक आशीर्वाद लेते रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बुधवार को अपने पैतृक गांव छव्वा स्थित मंदिर तथा कोसली क्षेत्र की आस्था का केंद्र बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया तथा सभी के लिए मंगल कामना की।

रेवाड़ी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ने छव्वा व कोसली के बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ में मत्था टेककर की सभी के लिए मंगल कामना

इस मौके पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि कोसली क्षेत्र की जनता का पूरा लाड-प्यार व दुलार उन्हें प्राप्त हुआ। उसी प्रकार रेवाड़ी की जनता ने भी इतने भारी मतों से जिताकर उन्हें अपना ऋणी बना लिया है। क्षेत्र की जनता रेवाड़ी में बदलाव चाहती थी। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह समेत चुनावी रण में कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ चल रहे तमाम पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि उनकी जीत के लिए एक-एक कार्यकर्ता ने अपना पसीना बहाया है। जिसके बूते ही रेवाड़ी में कमल खिलाने में कामयाब हुए हैं।

भाजपा विधायक ने कहा कि चुनाव के दौरान विरोधियों के पास जब उनके खिलाफ कोई बात नहीं मिली तो उन्हें बाहरी बताना शुरु कर दिया, लेकिन रेवाड़ी की जनता ने उन्हें करारा जवाब देकर साबित कर दिया है कि वह बाहरी नहीं अपितु सब पर भारी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोविड तथा किसान आंदोलन के चलते खराब हुए तीन साल के बावजूद कोसली क्षेत्र में करीब 1200 करोड़ के विकास कार्य कराए हंै। अब रेवाड़ी की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।

इससे पूर्व रेवाड़ी में रेवाड़ी विधायक के सेक्टर चार स्थित आवास पर सुबह से ही बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। फूलमालाओं, पुष्प वर्षा, पगड़ी, स्मृति चिह्न आदि से श्री यादव का सम्मान किया गया। इस मौके पर रेवाड़ी विधायक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी धन व बल के आधार पर चुनाव जीतना चाहते थे, लेकिन जनता ने उन्हें पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा अब रेवाड़ी सुखद परिवर्तन की ओर आगे बढ़ेगा। कांग्रेस के झूठ पर कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है, लोग अपने और पराये का फर्क पहचान चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी