Rewari News : पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित ना रहे, यह है फैमिली आई डी का उद्देश्य : डा. खोला

0
47
The objective of Family ID is to ensure that eligible persons are not deprived of schemes Dr. Khola
गांव गोकलगढ़ में ग्रामीणों को संबोधित करते एचपीपीए कोओर्डिनेटर डा. सतीश खोला।
  • एचपीपीए स्टेट कोऑर्डिनेटर ने टीम सहित गांव गोकलगढ़ का दौरा कर ग्रामीणों से लिया फीडबैक

(Rewari News) रेवाड़ी। एचपीपीए स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला की टीम ने गांव गोकलगढ़ का दौरा करके चल रही सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान डा. खोला ने कहा कि पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए यही फैमिली आई डी का उद्देश्य है उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश भी हरियाणा का अनुशरण करने लग गए है।
इस मौके पर डॉ. खोला में कहा कि 2014 से प्रदेश सरकार ने हरियाणा को नॉन स्टॉप आगे बढ़ाने का काम किया है। हरियाणा में क्षेत्रवाद, भेदभाव होता था और युवाओं को नौकरी विधायकों के चक्कर काटने से नौकरी लगती थी। हमारा प्रदेश राजनीतिक बीमारियों से ग्रसित था।

पढ़ी लिखी पंचायतों को पहला प्रदेश बना, कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी लाए

हमारी सरकार ने कई बातों को बदलने का काम किया है। सरकार ने क्षेत्रवाद को कम किया है। सीएम नायब सैनी का कहना है सबका साथ सबका विकास। बिना भेदभाव के काम हुआ है और युवाओं को बदलने का काम किया है। 2014 से 2024 तक हरियाणा में बड़ा बदलाव किया है, जिसकी सुप्रीम कोर्ट ने तारीफ की है। पढ़ी लिखी पंचायतों को पहला प्रदेश बना, कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी लाए। घर बैठे ऑनलाइन पहचान पत्र बनाने से 52 लाख परिवारों को 400 योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ये बदलाव करने का काम हमारी सरकार ने किया है।

गांव की सीता राम धर्मशाला में सैकड़ों उपस्थित ग्रामीणों के दस्तावेज की जांच पड़ताल की गई व कोई कमी थी उसको ठीक किया गया। सरकार की आने वाली लाडो लक्ष्मी योजना के लिए महिलाओं की फैमिली आईडी के लिए बैंक खाता जोडऩे तथा उनकी जन्म तिथि सत्यापन का कार्य भी मौके पर ही किया गया।कार्यक्रम में राजबीर सरपंच, मुकेश यादव रिटायर्ड डीईओ, बिमला पंच, मुकेश पंच, हरिओम पंच, विनोद पंच, सतबीर पंच, राजरानी पंच, नीलम पंच, आरती पंच समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Rewari News : आमजन के जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर सडक़ सुरक्षा के लिए किए जाएं सभी आवश्यक इंतजाम