(Rewari News) रेवाड़ी। महाराजा अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी रेवाड़ी की नवगठित कार्यकारिणी के सभी 14 सदस्यों का का शपथ ग्रहण समारोह महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।चुनाव अधिकारी हरिकिशन यादव व सहचुनाव अधिकारी विनय बंसल द्वारा महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नवनियुक्त प्रधान रत्नेश बंसल, उपप्रधान जितेन्द्र जिंदल, सचिव राजेन्द्र सिंहल, सहसचिव पुरूषोतम दास, कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग, मोहित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रवि गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अरूण कुमार, रतन लाल गोयल, डा. पीसी सिंगला, प्रवीण गोयल, नीरज गुप्ता, गिरिशकांत ंिसंगला, राजेन्द्र कुमार, नवदीप मोदी व मुकेश गुप्ता को उनके पद व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।

प्रधान रत्नेश बंसल ने उपस्थित सभी बंधुओ का आभार प्रकट करते हुए यह विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार पिछले 25 सालो से स्कूल निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहा है उसी प्रकार यह नई टीम भी स्कूल को नई उँचाईयों की ओर ले जाने का अथक प्रयास करेगी।

इस अवसर पर वैश्य सभा के प्रधान बृजलाल गोयल, अग्रवाल सभा के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, बाबू मानसिंह गुप्ता, सतेन्द्र प्रसाद, हिन्दू स्कूल के प्रधान रामकिशन गुप्ता, केएलपी के पूर्व प्रधान अमिल गुप्ता, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, मुकेश अग्रवाल, अजय ऐरन, रमेश मित्तल, मुकेश महाजन, राजीव अग्रवाल एडवोकेट, प्रशांत सिंहल, निशांत अग्रवाल, सुनील गर्ग, दिनेश, सुरेन्द्र अग्रवाल, महेश अग्रवाल, ईश्वर गर्ग, अनिल कुमार, केदार सिंह गुप्ता, अशोक शर्मा, मनीष कुमार सहित अग्र.समाज के अनेक प्रतिष्ठित बंघु उपस्थित रहे।

Rewari News : अनजान कॉल से रहें सावधान, परिचित बनकर साइबर ठग कर सकते हैं धोखाधड़ी : एसपी