(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम साइक्लोथन 2.0 का स्वागत मंगलवार सायं को सर्कुलर रोड़ स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रागण में किया गया। जिसमें रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह, व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
इस मौके पर स्कूल के विधार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य कला व कविता के माध्यम से सभी लोगो को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया व भारत देश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की ओर से चलाई गई यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यात्रा के उद्देश्यों को धरातल पर उतारना ही हम सभी का ध्येय होना चाहिए। औपचारिकता निभाने की बजाय नशामुक्ति का संदेश घर-घर तक पहुंचे, यही इस यात्रा का उद्देश्य है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान रत्नेश बंसल, उपप्रधान जितेन्द्र जिंदल, सचिव राजेन्द्र सिंहल, सहसचिव पुरूषोत्तम दास, कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग, मोहित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रवि गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अरूण कुमार, रतन लाल गोयल, पी.सी. सिंगला, प्रवीण कुमार, नीरज कुमार, गिरिश कांत सिंगला, राजेन्द्र कुमार, नवदीप मोदी, मुकेश गुप्ता, शैलेन्द्र जिंदल, अनुज जिंदल, डॉ. पवन गोयल, मुकेश अग्रवाल, रिपुदमन गुप्ता, मुकेश महाजन, सुरेन्द्र अग्रवाल, मनोज गोयल सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Rewari News : डीटीपी ने ढोहकी के 12 एकड़ में विकसित किए जा रहे अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा