Rewari News : विधानसभा में गूंजा रेवाड़ी बस स्टैंड़ व शहर की सीसी सडक़ का मुद्दा

0
4
The issue of Rewari bus stand and city's CC road echoed in the assembly.
विधानसभा में रेवाड़ी क्षेत्र की मांगों को उठाते विधायक लक्ष्मण यादव।
  • रेवाड़ी विधायक ने बस स्टैंड व अग्रसेन चौक से झज्जर चौक तक सीसी रोड़ बनाए जाने के लिए जल्द बजट जारी करने सहित क्षेत्र की अन्य मांगों को विधानसभा में उठाया

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा में रेवाड़ी के बस स्टैंड तथा अग्रसेन अग्रेसन चौक से झज्जर चौक तक सीसी रोड़ के निर्माण के लिए जल्द से जल्द बजट जारी किए जाने की मांग को जोरदार ढंग से उठाया है। साथ ही ब्वॉयज कॉलेज के निर्माण एवं धारुहेड़ा के अस्पताल को निर्धारित जमीन पर जल्द स्थानांतरित किए जाने समेत अन्य मांगों को जल्द अमलीजामा पहनाने की भी पैरवी की।

विधानसभा में भी क्षेत्र की बड़ी मांगों की जमकर पैरवी करते हुए जल्द से जल्द बजट जारी करने की मांग को उठाया है

रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के उपरांत से लगातार क्षेत्र की मांगों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने एक ओर स्थानीय अधिकारियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठकें कर स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ाए हैं, वहीं विधानसभा में भी क्षेत्र की बड़ी मांगों की जमकर पैरवी करते हुए जल्द से जल्द बजट जारी करने की मांग को उठाया है।

रेवाड़ी विधायक श्री यादव ने विधानसभा सत्र के अंतिम दिन रेवाडी के नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए तथा अग्रसेन चौक से झज्जर चौक तक सीसी रोड़ के निर्माण के लिए जल्द से जल्द बजट जारी किए जाने की मांग को उठाया। उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड के अभाव में जहां रेवाड़ी शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, वहीं बाजार की जर्जर सडक़ों के चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

इसलिए दोनों कार्यों के लिए जल्द से जल्द बजट जारी किया जाए।रेवाड़ी विधायक ने इसके अलावा धारुहेड़ा के अस्पताल को निर्धारित की गई जमीन पर स्थानांतरित किए जाने तथा ब्वॉयज कॉलेज के निर्माण की मांग को भी उठाया। विधायक ने कहा कि रेवाड़ी में अनेकों ऐसी पुरानी मांगे चली आ रही है, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : गलियों में जलभराव की समस्या को लेकर मौजिज ग्रामीणों ने बीडीपीओ को मांगपत्र दिया