Rewari News : दर्ज किसी भी मुकदमे की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखे : पुरोहित

0
147
The investigation of any registered case should not be kept pending for a long time without reason: Purohit
पुलिस चौकी का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित।

(Rewari News ) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने थाना बावल, कसौला, ट्रैफिक व चौकी गढ़ी बोलनी का औचक निरीक्षण कर पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना व चौकी इंचार्ज के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाना व चौकी निरीक्षण के दौरान थाने के रिकॉर्ड के रजिस्टरों व फाइलों की जांच करने के साथ ही थाने व चौकियों की बैरिक, मैस व मालखाना से लेकर प्रत्येक कमरे की साफ -सफाई का भी जायजा लिया और खामियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निरीक्षण उपरांत क्राइम कंट्रोल के संबंध में पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना बावल, कसौला, ट्रैफिक व चौकी इंचार्ज गढ़ी बोलनी के साथ मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीटिंग में डीएसपी ट्रैफिक सुरेन्द्र श्योराण, थाना बवाल प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, थाना कसौला प्रभारी इंस्पेक्टर शिव दर्शन, थाना ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर अनुप कुमार, गढ़ी बोलनी चौकी इंचार्ज एएसआई गुलाब सिंह व थाने में तैनात मुंशी व मालखाना मोहरर उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में कानून एवं व्यवस्था व दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश करें। पीओ, बेल जम्पर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। दर्ज किसी भी मुकदमे की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखे। महिला विरूध अपराध, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ  कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होंने  सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, बुलेट पटाखा फोडने वालो व ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई करें।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए की थाना में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर तय समय के दौरान उचित कार्रवाई करें। शिकायतकर्ता को रसीद देकर, उसका इंद्राज सीसीटीएनएस पोर्टल पर करे। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गश्त कर शरारती व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ  आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए।

 

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : लव मैरिज के मामले में माता.पिता की सहमति को जरूरी बनाने की मांग

यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : आम बजट को किसी ने कहा बेहतर तो किसी ने कहा मजबूरी वाला बजट