Rewari News : विधि-विधान के साथ राजकीय स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा

0
83
The idol of Maa Saraswati was consecrated in the government school with proper rituals.
सीहा स्कूल में मां सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित हवन में भाग लेते यजमान, अतिथि व स्टॉफ सदस्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा के राव चुन्नीलाल बोहरा स्मृति मंच के तत्वावधान में यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजित किया गया। मंच ने गांव की पूर्व सरपंच कौशल्या देवी की स्मृति में इस प्रतिमा की स्थापना करवाई है। प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर सत्यवीर नाहडिया की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह मंच की ओर से देवानंद प्रिंसिपल व पूर्व सरपंच विक्रम पांडे ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया तथा सरपंच सरिता यादव व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई।

विद्यालय के स्टाफ सचिव यशपाल आर्य की संयोजन एवं संचालन में आयोजित की समारोह सेवानिवृत प्राचार्य अनिल कुमार शास्त्री की देखरेख में हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा पूरे विधि-विधान से सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करवाई, जिसमें श्रद्धालु ग्रामीण विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने अगाध श्रद्धा से भाग लिया। हवन में विकास-विजेता, कनिष्क-मुस्कान, सुकेंद्र-ट्विंकल, इक्वेन्द्र-पूजा ने यजमान की भूमिका निभाई।

अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने शब्द, स्वर व ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती तथा बसंत पंचमी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए मंच का आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर युवा चेतना संगठन के प्रधान नरेश भारद्वाज, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह, वेद प्रधान, दीपक यादव, ईश्वर पंच, महेंद्र भगत, ओमप्रकाश, चिमन सिंह, विद्यासागर, दयानंद, मूलसिंह, मामराज चौहान, अनिल कुमार, महावीर पंच, प्रदीप चौहान, भीम सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामपाल आदि सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या मौजूद रहे। प्राध्यापक हरपाल सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया।