Rewari News : पक्का रोजगार और 26 हजार न्यूनतम वेतन के वादे को तुरंत लागू करे सरकार

0
105
The government should immediately implement the promise of permanent employment and minimum salary of Rs 26,000
हड़ताल को लेकर आयोजित सफाई कर्मियों की बैठक को संबोधित करते नेता।
  • वेतन ना मिलने पर पूरे हरियाणा में 21-22 अप्रैल को होगा धरना प्रदर्शन

(Rewari News) रेवाड़ी। प्रदेश के करीब 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को मार्च माह का वेतन नहीं मिलने से इन कर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पक्का रोजगार तथा 26 हजार न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी 20 मई का आयोजित हड़ताल में ग्रामीण सफाई कर्मचारी बढ़-चढक़र यह बात ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन सीटू के जिला प्रधान राजकुमार व जिला उपप्रधान नवल किशोर ने हड़ताल की तैयारियों को लेकर आयोजित कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उ

न्होंने कहा कि सबके कम वेतन लेने वाले ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मार्च-अप्रैल का वेतन तुरंत दिया जाए। अनाज खरीदने के लिए प्रति कर्मचारियों 20 हजार रुपये बिना व्याज के एडवांस दिए जाएं। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को जींद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्रामीण सफाई कर्मचारी को 26 हजार वेतन देने की घोषणा की थी। 6 फरवरी को मात्र 1 हजार रुपये का पत्र जारी करके कर्मचारियों के साथ मजाक किया है। सरकार की वायदाखिलाफी से प्रदेश के कर्मचारियों में नाराजगी हैं।

उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारी की हितैषी हैं तो तुरंत प्रभाव से 26 हजार का पत्र जनवरी 2025 से जारी करे, एक हजार की आबादी एक कर्मचारी को सरकार द्वारा की घोषणा 7326 नए कर्मचारी की घोषणा को लागू किया जाए। यूनियन नेताओ द्वारा साल भर का बजट एक साथ देने व हर माह की 7 तारीख को वेतन देना सुनिश्चित किया जाए।

Rewari News : शिकायत निवारण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रखें,जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समय पर होना चाहिए समाधान