(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा के लोकनिर्माण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए काम कर रही है। अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, दिव्यांगों तथा किसानों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, सरकार की डिजिटल प्रणाली से घर बैठे पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।
बालभवन सभागार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल आज शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना, डा. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के तहत लाभपात्रों को उनके अधिकार पत्र वितरित कर रहे थे। आज पूरे हरियाणा प्रदेश के 22 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका केंद्र बिंदु पानीपत रहा। जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह ने स्वयं लाभार्थियों को अधिकार पत्र बांटे। इस कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने वर्चुअली प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अपने जनकल्याण के अभियान को अनवरत आगे बढ़ाती रहेगी। रेवाड़ी जिला के मुख्य कार्यक्रम में मंत्री डा. बनवारी लाल व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने लाभपात्रों को इन योजनाओं का लाभ मिलने पर शुभकामनाएं दी। समारोह में उपायुक्त राहुल हुड्डïा व अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो पारदर्शी व सुशासन कार्यप्रणाली हरियाणा में स्थापित की थी, उसे मुख्यमंत्री नायब सिंह आगे जारी रखे हुए हैं। सरकार अंत्योदय परिवारों के कल्याण की भावना के साथ काम कर रही है। सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को घर बैठे ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उनको सरकारी कार्यालयों में जाने की या कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि डा. अंबेडकर आवास नवीनी करण योजना के तहत रेवाड़ी जिला में 120 पात्रों को 80-80 हजार रूपए की राशि मकान की रिपेयर के लिए दिए गए हैं। इस योजना का लाभ सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों को मिल रहा है। जबकि पहले केवल अनुसूचित वर्ग को यह राशि मिला करती थी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि जिला में 254 ग्रामीणों को सौ-सौ गज के प्लाट से वंचित रहने के कारण एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदान की गई है। जिससे कि ये ग्रामवासी अपना मकान बनवा सकें। इसी प्रकार समाज कल्याण सेवा विभाग की ओर से योग्य पात्रों को विभिन्न पेंशन स्कीमों के तहत विधवा, दिव्यांग, वृद्घावस्था सम्मान भत्ता का लाभ दिया गया है। इन नागरिकों की संख्या 3500 है, जिनकी घर बैठे पेंशन बनाई गई है।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रकार से सरकार की कार्ययोजनाएं तैयार की हैं कि अब लोगों को सीधे उनके खातों में राशि भिजवाई जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने इस कार्यप्रणाली को बरकरार रखते हुए और गतिशीलता बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के सभी नागरिकों के हित में काम कर रही है। जिन लोगों को अभी इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, वे निराश ना हों, उन्हें भी उनकी पात्रता के आधार पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से यह भरसक प्रयास किया जा रहा है कि नागरिकों को सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने तथा उनका लाभ लेने में किसी प्रकार की अड़चन ना आए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, नगरपरिषद चेयरमैन पूनम, एसडीएम मनोज कुमार, एसडीएम उदय सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, डीआईओ महेश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Rewari News : पेट्रोल पम्प से नकदी चोरी करने वाला आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Rewari News : बंद फैक्टरी से सामान चोरी करते तीन आरोपी रंगे हाथों दबोचे
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…