Rewari News : झुग्गी-झोपड़ी स्कूल की छात्राओं ने छात्रों को राखी बांध मनाया रक्षा बंधन का पर्व

0
136

(Rewari News) रेवाड़ी। एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार अनोखे अंदाज में मनाया। कार्यक्रम में एक ओर 70 से ज्यादा छात्राएं खड़ी हो गई और उनके सामने 55 से ज्यादा छात्र $खड़े हो गए। लड़कियों ने तिलक लगाया और अपने भाइयों का मुंह मीठा करवाया तथा राखी बांधी। छात्रों ने अनेकों उपहार बहनों को प्रदान किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि मैंने अपने जीवन में ऐसा स्कूल तथा ऐसा दृश्य नहीं देखा था की बच्चों को इस प्रकार से पढ़ाकर उन्हें सरकारी स्कूल में भेजा जाता है। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। छात्रा निशा ने गीत प्रस्तुत किया।

विशिष्ट अतिथि पार्षद कुसुम लता एडवोकेट ने कहा कि उन्होंने अपने वार्ड-30  कतोपुर तथा आसपास के मोहल्लों में इस प्रकार का अभियान चला कर बहुत बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजा। उन्होंने बच्चों की जरूरत के अनुसार स्कूल को सामान दिया। इस अवसर पर नयागांव से प्रीतम यादव ने बच्चों को 150 से ज्यादा पानी की बोतल एवं स्टील प्लेट तथा धनराशि भेंट की। स्कूल अध्यापिकाओं नीलम गुप्ता, वंदना गुप्ता, शालू, वर्षा अरोड़ा, डोली पॉल तथा हरवेश चाहर की सराहना की। स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी ने कहा कि इस वर्ष 131 से ज्यादा बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजा एवं इस संस्था से आज तक 5000 से ज्यादा बच्चे पढक़र जा चुके हैं और पिछले 14 वर्षों में 1000 से ज्यादा बच्चे अब तक सरकारी स्कूलों में भेजे गए हैं। संस्कार केंद्र की मंथली डोनर शिवानी सिक्का ने बच्चों के लिए भोजन का प्रबंध किया तथा रमेश अरोड़ा एवं निष्ठा गुगनानी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस अवसर पर अजय नागपाल, दयाराम आर्य, सुमित भाटिया, डॉ राजेश मलिक, निशा डूडी, ज्ञानेंद्र शर्मा, दिलीप पिल्लई, प्रदीप, बुद्ध राजा, सुदर्शन अरोड़ा, बी एस नारंग, साहिल खरबंदा, सुधीर मक्कड़ एवं यशपाल तनेजा मौजूद रहे।