Rewari News : केएलपी कॉलेज में पांच दिवसीय अतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

0
126
The five-day inter-college cricket competition started at KLP College
पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों के साथ मुख्य अतिथि व कॉलेज प्राचार्या।
  • यूटीडी मीरपुर तथा जैनाबाद की टीम ने जीते अपने-अपने मैच

(Rewari News ) रेवाड़ी। स्थानीय किशनलाल पब्लिक कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा पाँच दिवसीय अन्तर महाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष अमित गुप्ता उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. कविता गुप्ता तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामबीर जाखड़ ने मुख्य अतिथि अमित गुप्ता तथा महासचिव कपिल गोयल का स्वागत किया। खिलाडिय़ों से परिचय के पश्चात टॉस करके प्रतियोगिता को आरंभ किया।

पहले मैच में गवर्नमेंट कॉलेज अटेली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। यूटीडी मीरपुर ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 212 रन का विशाल लक्ष्य गवर्नमेंट कॉलेज अटेली के समक्ष रखा। जवाब में गवर्नमेंट कॉलेज अटेली की टीम 15.5 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ़ द मैच रहे यूटीडी मीरपुर के खिलाड़ी अनुज ने 101 रन बनाए। डॉ. रामबीर जाखड़ ने बताया कि दोपहर की पारी में गवर्नमेंट कॉलेज छिलरो ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। आरडीएसएसआईईटी जैनाबाद की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।

इसके जवाब में गवर्नमेंट कॉलेज छिलरो की पूरी टीम नो ओवर एक बॉल में 43 रन बनाकर आउट हो गई। मैन ऑफ़ द मैच विजेता टीम के कुनाल ने 42 रन बनाए। अंकित और कुशाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई। अंपायर के रूप में साहिल पवार, राहुल, संस्कार व सज्जन उपस्थित रहे। प्राचार्या ने बताया कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के तत्वाधान में 11 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीम भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के अंतिम दिन दिन केएलपी कॉलेज में इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के ट्रायल भी करवाये जाएंगे। जतिन और सुधांशु ने कमेंट्री की। मंच संचालन पत्रकारिता और जनसंचार के प्राध्यापक मुकुट अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, डॉ. प्रदीप अहलावत, डॉ अनिल यादव, डॉ. प्रदीप बंसल, डॉ. मंजू गर्ग, डा. ऋचा शर्मा, डॉ. पंकज फोगाट, हरभजन सिंह, अमित मेहता, लक्ष्य गर्ग, कल्याणी राजपूत, स्टॉफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Ambala News : माईंड ट्री स्कूल में 16वां राष्ट्रीय जनजातीय एवं लोक चित्रकला शिविर 2024 आयोजित