- लखेरा समाज की ओर से बावल रोड़ पर लगाया गया भंडारा, बुजुर्गों को वितरित की जुराबें
(Rewari News) रेवाड़ी। लखेरा समाज रेवाड़ी की ओर से मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के अवसर पर बावल रोड़ स्थित चौ. रणबीर सिंह हुड्डा चौक के निकट भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बुजुर्गों को गर्म जुराबें भी वितरित की गई।लखेरा समाज के जिला प्रधान शिव कुमार खंडोडा व संयोजक समाजसेवी प्रेम लखेरा की अगुवाई में लगाए गए भंडारे में आसपास के भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर प्रधान शिव कुमार खंडोडा व संयोजक प्रेम लखेरा ने कहा कि मकर संक्रांति व लोहड़ी के अवसर पर वे आयोजन करते आ रहे हैं। मकर संक्रांति का दिन दान-पुण्य के लिए विशेष फलदायी बताया गया है। इस दौरान विशेषकर बुजुर्गों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया जाता है। उन्होंने कहा कि लखेरा समाज के गणमान्य लोगों सहित सभी समाजबंधुओं ने इस आयोजन में सहयोग प्रदान कर सामाजिक एकता की मिशाल भी प्रस्तुत की है।
उन्होंने बताया कि लखेरा समाज की ओर से समय-समय पर सामाजिक सेवा तथा समाजहित के कार्य लगातार किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में इस भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने सहयोग के लिए सभी समाजबंधुओं का आभार भी जताया।इस मौके पर महेश चंद्र लखेरा, राजेंद्र प्रसाद खंडोडा, धर्मेंद्र लखेरा, मनोज लखेरा एडवोकेट, राजेंद्र लखेरा, वेदप्रकाश लखेरा, लीलू लखेरा, संजय भाटिया, शिव लखेरा टांकड़ी, बहादुर सिंह, योगी लखेरा, राधेश्याम लखेरा, बबलु लखेरा, महेंद्र सिंह खंडोडा, श्रीभगवान लखेरा समेत काफी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।
Rewari News : हर्ष, उल्लाहस व उमंग का पर्व है लोहड़ी : लक्ष्मण