Rewari News : होली मिलन समारोह में जमकर थिरके अग्रबंधु

0
63
The elder brothers danced with great enthusiasm in the Holi Milan function
अग्रवाल समाज के होली मिलन समारोह में थिरकते अग्रबंधु।
  • एक-दूसरे को चंदन तिलक लगाकर दी रंगों के पर्व की बधाई

(Rewari News) रेवाड़ी। अग्रवाल सभा रेवाड़ी द्वारा गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित अग्रवाल भवन में होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को चंदन तिलक लगाकर होली की बधाई दी तथा
सभी ने गीतों पर जमकर नृत्य किया।

सभा के प्रधान रिपुदमन गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन को नमन कर अतिथियों को चंदन का तिलक लगाया। उन्होंने कहा कि होली पर सभी बैर भाव को भूल कर खुशियों के रंग से एक दूसरे को सराबोर कर देते हैं। इसी कड़ी में समाज को नई दिशा देते हुए अग्रवाल समाज ने किसी की मृत्यु के समय रोजाना दिनभर चलने वाली बैठक में समय का बदलाव कर 3 घंटे शाम को मात्र 4 से 7 बजे तक सांत्वना बैठक का सोचा है।

खुशियों के अवसर पर किन्नरों को देने वाली राशि पर आगामी बैठक में चर्चा की जाएगी

इसी प्रकार दाह संस्कार के समय घंटा-डेढ़ घंटा बैठने की बजाय शव को अग्नि देने के पश्चात् परिवार की सहमति से समाज अपने कार्य पर जा सकता है। परिवार के सदस्य कपाल क्रिया तक रुकेंगे। समाज का विचार है कि कन्यादान को छोड़ कर भात या अन्य किसी भी प्रकार के समारोह में देने वाली रकम पर अधिकता राशि 500 रुपए हो चाहे वह भात और मिलनी क्यों न हो। खुशियों के अवसर पर किन्नरों को देने वाली राशि पर आगामी बैठक में चर्चा की जाएगी। प्रधान ने बताया कि उपरोक्त समाज हित के प्रस्ताव समाज की अगली बैठक में रखे जाएंगे। इस अवसर पर मुंबई से आई टीवी कलाकार संजय वर्मा और उनकी टीम ने ऐसा समा बांधा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति झूम उठा।

इस मौके पर एडवोकेट राकेश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, संदीप गोयल, प्रेम प्रकाश, ब्रिजलाल गोयल, नगर पार्षद राजेंद्र सिंहल, रमेश मित्तल, आलोक सिंहल, मुकेश अग्रवाल, दीपक मंगला, गिरीश सिंगला, दिनेश गोयल, राकेश गग, सोनू अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र, मुकेश महाजन, मुकेश गुप्ता, सुरेश गोकलगढिय़ा, अरुण गुप्ता, मुकेश ऐरन, रत्नेश बंसल, महावार समाज के प्रधान एनके गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, खंडेलवाल समाज के प्रधान सुरेन्द्र खंडेलवाल, दीपक खंडेलवाल, कुलदीप रुस्तगी समेत काफी संख्या में अग्रबंधु मौजूद रहे।

Rewari News : जल शक्ति अभियान के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त