Rewari News : साउथ रेंज आईजी की देखरेख में जिला में बरामद मादक पदार्थ का किया गया निष्पादन

0
65
The drug seized in the district was executed under the supervision of South Range IG.
मादक पदार्थों को निष्पादन किए जाने के अवसर पर मौजूद आईजीपी अशोक कुमार व एसपी डा. मयंक गुप्ता।
  • 51 मादक पदार्थ मदों में बरामद 103.81 किलोग्राम प्रतिबंधित विभिन्न मादक पदार्थ किया गया नष्ट

(Rewari News) रेवाड़ी। नशा मुक्त रेवाड़ी मुहीम अंतर्गत आईजीपी साउथ रेंज अशोक कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता, जोगेंद्र शर्मा डीएसपी सिटी, कमेटी मेंबरों की मौजूदगी में जिला रेवाड़ी में 51 मदो से संबंधित मादक पदार्थ मदों का सेक्टर-37 गुरुग्राम में स्थित बायोटेक वेस्ट लिमिटेड कंपनी के बॉयलर में निष्पादन किया गया। यह निष्पादन कार्य पुलिस महानिदेशक हरियाणा की अनुमति मिलने उपरांत किया गया है।

गौरतलब है कि निष्पादन की गई 51 मदों में 66.370 किलोग्राम पोप्पी हस्क, 17.61 किलोग्राम गांजा, 195 ग्राम स्मैक, 1.716 ग्राम सुल्फा-चरस तथा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां जिनमें 926 टेबलेट, 864 कैप्सूल, 1990 इंजेक्शन तथा 5 बोतल शामिल ह,ै सहित कुल 103.81 किलोग्राम नशीला मादक पदार्थ शामिल रहा। इस मौके पर आईजीपी ने पुलिस कप्तान डॉ मयंक गुप्ता, के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कमर तोड़ करवाई कर मादक पदार्थ बरामदगी बारे प्रशंसा की।

निष्पादन के समय आईजीपी अशोक कुमार ने अपनी मौजूदगी में इलैक्ट्रोनिक कांटा से मदों का वजन चैक कराया एवं सही होने उपरांत निष्पादन कार्य अपनी निगरानी में कराया। इस निष्पादन कार्य के दौरान रीडर आईजीपी पीएसआई राजेश कुमार, सुरक्षा प्रभारी एसआई प्रमोद कुमार, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार व मालखाना मोहर्र रेवाड़ी एसआई काशीराम सहित संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Rewari News : आजादी की लड़ाई में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का योगदान अतुलनीय : लक्ष्मण यादव