Rewari News : रेवाड़ी को स्वच्छ, सुंदर तथा हरा-भरा बनाना ही सपना : लक्ष्मण यादव

0
104
The dream is to make Rewari clean, beautiful and green Laxman Yadav
इंदौर के लिए रवाना होता सफाई योद्धाओं व सफाई अभियान से जुड़े गणमान्य लोगों का दल।
  • देश के सबसे सुंदर शहर को जानने सफाई योद्धाओं का दल रेवाड़ी विधायक की अगुवाई में इंदौर के लिए हुआ रवाना

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में सोमवार को दो दर्जन से अधिक सफाई योद्धाओं व सफाई अभियान से जुड़े गणमान्य लोगों का दल देश के सबसे सुंदर शहर इंदौर के लिए रवाना हुआ। रेवाड़ी विधायक ने प्रतिनिधिमंडल की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल इंदौर की सफाई व्यवस्था, नगर परिषद की कार्यप्रणाली समेत विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान कर स्वच्छता को लेकर गहन मंथन करेगा।

निजी स्कूल संचालकों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को शहर के विभिन्न चौक व रोड़ गोद देकर उनकी सफाई व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें सुंदर बनाए जाने का जिम्मा सौंपा गया है

यात्रियों की बस को झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि उनका सपना रेवाड़ी को एक स्वच्छ, साफ-सुधरा तथा हरा-भरा शहर बनाने का है। इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस दिशा में उनकी देखरेख में पिछले 26 सप्ताह से शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाए जा चुके हैं। निजी स्कूल संचालकों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को शहर के विभिन्न चौक व रोड़ गोद देकर उनकी सफाई व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें सुंदर बनाए जाने का जिम्मा सौंपा गया है।

रेवाड़ी विधायक ने बताया कि इसी कड़ी में सफाई अभियान से जुड़े गणमान्य लोगों तथा सफाई योद्धाओं का एक दल आज उनके साथ इंदौर के लिए रवाना हो रहा है। यह दल आगामी दो दिनों तक इंदौर में रहेगा तथा वहां की सफाई व्यवस्था, कार्यप्रणाली, बदहाल शहर से सबसे सुंदर बनने की यात्रा पर जमकर मंथन करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस दल को पांच टीमों में विभाजित किया गया है।

जो इंदौर की सार्वजनिक शौचालय व्यवस्था, ठोस कचरा प्रबंधन, सीवरेज निकासी प्रणाली व सीवरेज पानी के ट्रीटमेंट, वायु प्रदूषण नियंत्रण तथा पानी के संरक्षण आदि विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जानकारी हासिल करेगी तथा उस व्यवस्था को रेवाड़ी में किस प्रकार लागू किया जाए, इस पर विचारों का आदान-प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की धरा को गंदगी से मुक्ति दिलाने तथा इसे दर्शनीय स्थान बनाने की दिशा में जो भी संभव होगा, कार्य किया जाएगा तथा आमजन के सहयोग से रेवाड़ी की कायाकल्प की जाएगी।

Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने लगाया मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर