(Rewari News) रेवाड़ी। कांवड यात्रा को सुरक्षित व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है। एसपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था व यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कांवडय़िों की सुरक्षा के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो एवं थाना व चौकी प्रभारियों को शिव भक्त-कांवडय़िों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने बारे सख्त आदेश दिए है।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में शिवरात्रि पर अत्यधिक लोग गंगोत्री व हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लाकर अपने-अपने गांवों, कस्बों व शहरों के मंदिरों में शंकर भगवान पर चढाते है। उन्होंने कहा कि एसएचओ स्वयं अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त कर कांवडय़िों की सुरक्षा इंतजामों पर निगरानी रखेंगे। कांवडिय़ों के लिए बनाए गए शिवरों व कांवडय़िों की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए सुरक्षा एजेंट को लगाया जाएगा।
एसपी ने कहा कि किसी भी शिवभक्त-कांवडय़िों को यात्रा के दौरान रास्ते मे लगे कांवड़ शिविर में अपने आसपास कोई भी असामाजिक तत्व कांवरिया के रूप में दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर दें।

उन्होने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्र में सडक़ पर लगाए गए सभी कांवड़ शिविरों के सामने सडक पर दोनो तरफ कच्चे स्पीड ब्रेकर बनवाए ताकि शिविर में आते-जाते समय शिव भक्त-कांवडय़िों की सुरक्षा की जा सके। एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे सडक़ के बीच में न चलकर एक साईड में चलें तथा सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करते हुए ट्रैफिक व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे। कांवड़ यात्रा के दौरान अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। ध्वनि प्रदूषण के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किये निर्देशों की पालना करें।

अनुमति लेकर लगाएं कांवड़ शिविर

जिले में कांवडियों की सेवा व विश्राम करने के लिए यात्रा के दौरान विभिन्न संस्थाओं व श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाते है। प्रशासन से अनुमति लेकर शिविर लगाएं और निर्धारित किये नियमों की पालना करे। सडक़ से 20 मीटर अंदर शिविर का पंडाल लगाए। पार्किग व्यवस्था भी सडक़ से दूर रखनी होगी। साथ ही बेरिगेटिंग करवाएं। पंडाल पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करें।

हाईवे पर बनाया जाएगा अगल रास्ता

कांवडय़िों की सुरक्षा के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे-48, रोहतक-बावल हाईवे नंबर.352 व रेवाड़ी-नारनौल हाईवे नंबर 11 पर कांवडिय़ों के चलने व सुरक्षा के लिए बाई ओर रस्सी लगा अगल से रास्ता बनाया जाएगा। एक क्रेन धारूहेड़ा बस स्टैंड व एक क्रेन बनीपुर चौक पर तैनात की जाएगी। इसके अतिरिक्त पुलिस की राइडर-पीसीआर भी लगातार गश्त पर रहेगी। मुख्य प्वाइंट पर ट्रैफिक के जवान भी तैनात रहेंगे। शहर में यातायात व्यवस्था व कांवडय़िों के आवागमन की सुविधा के लिए भी सुचारू रूप से व्यवस्था की जाएगी।

संबंधित थानों में सूचना दें कांवडिय़े

कांवड़ लेने के लिए जाने वाले सभी कांवडिय़े अपने संबंधित थाना में जाने से पहले सूचना अवश्य दें। सभी कांवडय़िे अपने-अपने क्षेत्र के थाना में अपना नाम, मोबाइल नंबर व वाहन के नंबरों की जानकारी जरूर दें ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।

यह भी पढ़ें: Jind News : लव मैरिज के मामले में माता.पिता की सहमति को जरूरी बनाने की मांग

यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : आम बजट को किसी ने कहा बेहतर तो किसी ने कहा मजबूरी वाला बजट