(Rewari News) रेवाड़ी। जिले का गांव चीतांडुगरा में बाबा खाटू श्याम बाबा के भव्य जागरण व प्रसाद का आयोजन किया गया। समाजसेवी कृष्ण यादव के सौजन्य से आयोजित इस धार्मिक आयोजन में प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. एमएल रंगा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड व नारनौल के प्रभारी दिनेश यादव ठेकेदार ने की। आयोजन में उत्तरी भारत के सुप्रसिद्व गायक कलाकार अमित चौधरी को सुनने के लिये आसपास के 20-25 गांवो से भारी भीड उमड पड़ी।
समारोह में पहुंचने पर ग्राम पंचायत के सदस्यों व आयोजकों की ओर से अतिथियों को फूलमालाओं व पगडी पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा. रंगा ने महाभारत के भीम के पौत्र बबरीक की जीवन गाथा सुनाकर पूरे जनसैलाब को भाव-विभोर कर दिया।
उन्होने बताया की सतयुग में खाटू श्याम जी ने स्वयं भगवान श्री कृष्ण के अवतार थे। उन्होंने कहा कि कभी भी व्यक्ति के जीवन में अहंकार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन भाईचारे की भावना को बढ़ाने का भी कार्य करते हैं तथा धर्म का प्रचार-प्रसार भी होता है। समारोह में गायक कलाकार अमित चौधरी ने खाटू श्याम प्रभू के भजनों से समां बांध दिया। भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष बाबा की महीमा का गुणगान सुनने के लिए बैठे रहे। ग्राम पंचायत व आयोजकों की ओर से सभी अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच राजू, पूर्व सरपंच रामफल, डा. महेन्द्र सिंह, पप्पू यादव, महाबीर यादव, कपिल यादव, अमित यादव, लालसिंह पूर्व सरपंच, राजेश कुमार पूर्व सरपंच, दीनदयाल यादव, हनुमान सिंह, प्रभाती लाल, ज्ञानचन्द समेत भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।