Rewari News : आईजीयू में बनेगी देश की सबसे बड़ी यज्ञशाला : राजीव जैन

0
100
The country's largest Yagyashaala will be built in IGU Rajiv Jain
सोनीपत मेयर राजीव जैन के अभिनंदन मसारोह में मौजूद अग्रवाल वैश्य समाज के लोग।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव जैन का रेवाड़ी पहुंचने पर अग्रवाल सभा एवं हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी के रजिस्ट्रार दिलबाग सिंह, प्रदेश महामंत्री दुर्गादत्त गोयल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की एवं केएलपी कॉलेज की प्रिंसिपल डाक्टर कविता गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही। सभी मेहमानों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया।

सर्कुलर रोड़ स्थित मॉल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राजीव जैन ने कहा कि रेवाड़ी महासम्मेलन की जिला इकाई बहुत मजबूत है। जिसके सहयोग से इन्दिरा गांधी यूनिवर्सिटी में महाराजा अग्रसेन चेयर के माध्यम से भव्य यज्ञशाला का निर्माण किया जा रहा है। यह यज्ञशाला महाराजा अग्रसेन के नाम से भारत की पहली यज्ञशाला होगी। महराज अग्रसेन ने यज्ञ के माध्यम से ही पशु बलि को बंद कर वैश्य वर्ण धारण किया था। यज्ञ उनका सर्वोपरि कार्य था। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए हम यज्ञशाला का निर्माण कर रहे है। मंच संचालक एवं प्रदेश महामंत्री दुर्गादत्त गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा महाराजा अग्रसेन के नाम पर एक चेयर स्थापित की गई थी, जिस पर विद्यार्थी शोध कर पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

इसी कड़ी में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में एक 5 हजार स्क्वायर फिट की यज्ञ शाला का निर्माण किया जा रहा है जो भारत ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी यज्ञ शाला होगी। कोषाध्यक्ष मुकेश ने बताया कि इस नेक कार्य के लिए अनेक सदस्यों ने योगदान दिया है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने वैश्य समाज का आभार जताया व कहा कि महाराजा अग्रसेन की शोध पीठ व यज्ञ शाला में विश्विद्यालय समाज के साथ खड़ा है व हर संभव मदद की जाएगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बृजलाल गोयल, जिला महामंत्री रिपुदमन गुप्ता, चेयर सलाहकार अशोक सोमानी, दिनेश गोयल, विनयशील गोयल, रमेश मित्तल, गोपाल ने विचार रखे। इस मौके पर राकेश गुप्ता, गिरीश सिंगला, पुरूषोतम, चरत गोयल, मनोज गुडय़िानी, राकेश गर्ग, एचपी बंसल, विनय बंसल, डॉ पवन गोयल, डॉ पवन गुप्ता, डॉ संजय अग्रवाल, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Rewari News : आईजीयु के विद्यार्थियों ने किया संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण