- रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता चुनाव को लेकर रेवाड़ी पहुंचे एनडब्ल्युआरईयु पदाधिकारी
(Rewari News) रेवाड़ी। रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता चुनाव को लेकर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन बीकानेर मंडल के मण्डल अध्यक्ष व शाखा सचिव शशि प्रकाश लोहान और हिसार शाखा के अध्यक्ष कृष्ण कौशिक रेवाड़ी रेलवे स्टेशन स्थित लोको एवं गार्ड लॉबी पहुंचे। रेवाड़ी पहुंचने पर सहायक मण्डल मंत्री बीकानेर देवेन्द्र सिंह यादव, शाखा सचिव रेवाड़ी जयपुर मण्डल यतेन्द्र यादव और शाखा अध्यक्ष मुकेश यादव, सहायक शाखा सचिव नेकवर्धन शर्मा की अगुवाई में अनेकों पदाधिकारियों लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गाड़ी प्रबंधक, ट्रैक मेन समेत काफी संख्या में रेलकर्मियों ने फूल मालाओं एवं बुके देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर शशि प्रकाश लोहान और कृष्ण कौशिक ने कहा कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा बीकानेर मंडल का मुख्यालय रेवाड़ी में मजबूती से रहे, इसके लिए बहुत अधिक प्रयास किए गए। जिसके कारण ही वह आज यहां पर आपसे एक-एक वोट झंडे के निशान पर लगाकर और अधिक मजबूत करे। जिसके लिए भविष्य में भी यहां का पक्ष और अधिक मजबूती से रखा जा सके। क्योंकि आप लोगों की समस्या यहां से आपके साथी देवेन्द्र सिंह यादव लगातार प्रशासन और यूनियन की मीटिंग के दौरान उठाते रहे हैं। इसी कारण से प्रशासन कोई भी कदम उठाने से पहले काफी सोचता है ।
रेलवे द्वारा पहचान पत्र दिखा कर दिसंबर 2024 मै होने वाले चुनाव तय करेंगे कौन सी यूनियन को मान्यता प्रदान होगी
एनडब्ल्युआरईयु के बीकानेर सहायक मंडल मंत्री देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रेलवे मेंं मान्यता के लिए चुनाव आगामी 4, 5 व 6 को वोट डाल सकते है। रेवाड़ी बीकानेर का बूथ नम्बर 8 रेवाड़ी से भोजवास ओर रेवाड़ी से झाड़ली स्टेशन के बीच आने वाले सभी रेल कर्मचारी पीडब्ल्युआई आफिस बीकानेर मंडल नजदीक जीआरपी थाना के साथ स्थित बूथ में अपना वोट डाल सकते है। रेलवे द्वारा पहचान पत्र दिखा कर दिसंबर 2024 मै होने वाले चुनाव तय करेंगे कौन सी यूनियन को मान्यता प्रदान होगी।
बीकानेर सहायक मंडल मंत्री देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सरकार की मंशा ट्रेड यूनियनों को समाप्त करने की है। कोई भी ट्रेड यूनिट 35 फीसदी की शर्त को पूरा न कर पाए, इसलिए अन्य यूनियनों को खड़ा किया जा रहा है। लेकिन सरकार की मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा तथा रेलकर्मियों की मांगों व समस्याओं के समाधान के लिए एनडब्ल्युआरईयु का संघर्ष लगातार जारी रहेगा।