Rewari News : पंच कुंडीय पित्र महायज्ञ एवं भंडारे के साथ सामूहिक भागवत कथा महोत्सव का हुआ समापन

0
100
The collective Bhagwat Katha Mahotsav concluded with the Panch Kundiya Pitra Mahayagya and Bhandara
नारनौल रोड़ स्थित भैरव मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु व इनसैट में कथावाचक सच्चीनंद दास महाराज।
  • चित्रकूट निवासी सच्चीनंद दास महाराज ने अपने मुखारबिंद से श्रद्धालुओं पर की ज्ञान की अमृत वर्षा

(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय नारनौल रोड़ स्थित भैरव मंदिर परिसर में 16 मार्च से चल रहे सामूहिक भागवत कथा महोत्सव एवं पंच कुंडीय पित्र महायज्ञ का रविवार को पंच कुंडीय पित्र महायज्ञ एवं भंडारे के साथ समापन हो गया। पिछले छह दिनों से चित्रकूट से पधारे सच्चीदानंद दास महाराज ने अपने मुखारबिंद से श्रद्धालुओं पर ज्ञान की अमृत वर्षा की।श्री वृन्दावन और वरसाना धाम सभी के सभी भक्तों एवं प्रेमी बंधुओ के सहयोग से आयोजित सामूहकि भागवत कथा महोत्सव का आगाज 16 मार्च को किया गया। पिछले लगातार छह दिनों तक सच्चीदानंद दास महाराज चित्रकूट वाले ने अपने मुखारबिंद से श्रद्धालुओं पर भागवत कथा ज्ञान की अमृत वर्षा की।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कलाकारों ने विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस दौरान दामोदर मंदिर रामतलाई कुतुबपुर से कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। जिससे क्षेत्र का माहौल पूरी तरह कृष्ण-राधा की भक्तिमय हो गया।रविवार को कथा स्थल पर पंच कुंडीय पित्र महायज्ञ आयोजित किया गया। जिसमें अलग-अलग पांच विवाहित जोड़ों ने बतौर यजमान हिस्सा लेकर आहुति दी। इसके उपरांत भोग लगाया गया तथा विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने इस भव्य धार्मिक आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी सहयोगियों का आभार जताया।

Rewari News : अखिल भारतीय यादव महा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रेवाड़ी पहुंचने पर किया अभिनंदन