- आमजन व अधिकारियों के बीच संवाद और समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम है समाधान शिविर
(Rewari News) रेवाड़ी। प्रदेश सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आमजन की समस्याओं के निवारण के उद्देश्य से शुरू किए गए समाधान शिविर में सोमवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जन शिकायतों की सुनवाई की और संबधित विभागों के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातरू 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर का उद्देश्य आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना है।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर आमजन और अधिकारियों के बीच संवाद का एक मजबूत माध्यम है। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से आह्वान किया कि वे समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निदान करवाकर लाभ उठाएं। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करें। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों पर ठोस कार्रवाई करें और शिकायतकर्ता को यह बताया जाए कि उनकी समस्या का हल होने में कितना समय लग सकता हैए ताकि उनकी संतुष्टि हो।
Rewari News : मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण योजना में सीहा स्कूल रहा सर्वश्रेष्ठ