(Rewari News) रेवाड़ी। श्री घंटेश्वर महादेव मन्दिर आदर्श रामलीला के मंच पर गत रात्रि भरत मिलाप व भरत द्वारा राम जी की चरण पादुका लानेए सुपर्णखा श्रीराम व लक्ष्मण के सामने विवाह का प्रस्ताव रखती है तो राम जी बड़ी शालीनता से मना करते हैंए मगर जब वह उनसे जबरदस्ती करती है तो लक्ष्मण उसका नाक काट देते हैं। सुपर्णखा अपने भाइयों खर व दूषण को भडक़ाती है और खर व दूषण द्वारा ललकारने पर दोनों ही राम जी के हाथों मारे जाने तक की रामलीला का मंचन किया गया।
रामलीला के सचिव याद के सुगन्ध ने बताया कि आज की लीला का शुभारम्भ समाज सेवी नीरज गोयल ने रिबन काट कर किया । उन्होंने राम जी को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को राम जी के आदर्श अपनाने चाहिए। लीला के प्रधान एम पी गोयलए उप प्रधान श्याम सुन्दर, महेश पटवारी, सुभाष गुप्ता ने उनका स्वागत व आभार व्यक्त किया।
मुख्य निर्देशक भारत भूषण कश्यप व राजेश पंवार ने बताया कि ललित ने राम, रूपेश ने सीता, हिमांशु ने लक्ष्मण, संजय ने सुपर्णखा, कर्ण व कुणाल ने खर व दूषन का सजीव अभिनय किया और दर्शकों को देर रात तक बैठने पर मजबूर कर दिया। संगीत निर्देशन श्रीपति शेखावत ने किया। विकास गुप्ता, रमेश वशिष्ठ, लोकेश गोयल, सुरेश सेन, मनीष, मन मयूर, कुशाग्र आदि ने रामलीला के सफल मंचन में अपना सहयोग दिया। मंच से जल बचाने और जल को व्यर्थ न बहाने के बारे में दर्शकों को संदेश दिया गया। जल है तो कल हैए जल ही जीवन है और जल बचाने से होने वाले फायदों के बारे में जागरूक किया गया।