Rewari News : कलश एवं शोभा यात्रा से क्षेत्र का माहौल बना भक्तिमय

0
147
The atmosphere of the area became devotional due to Kalash and procession.
कैलाशपुर में आयोजित कलश यात्रा में भाग लेती महिलाएं।
  • कैलाशपुर स्थित श्रीरामचंद्र सर्वदेव मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्रतिष्ठा समारोह का हुआ आगाज

(Rewari News) रेवाड़ी। गांव कैलाशपुर स्थित श्री रामचंद्र सर्वदेव मंदिर में विभिन्न देवी-देवाओं की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसके चलते क्षेत्र का वातावरण श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत हो गया।
कलश यात्रा का नेतृत्व पूर्व मिस इंडिया सायली भगत ने किया। उनके साथ मॉडल एवं फैशन डिजाइनर किन्नी प्रताप सिंह भी यात्रा में सम्मिलित हुईं। दोनों जय श्री राम साड़ी और अहिरवाल की पारंपरिक पिलिया धारण कर क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा में रंग गई। कैलाशपुर की महिलाओं ने पूजा-अर्चना के बाद कलश उठाए।

इस मंदिर में स्थापित की जाने वाली मूर्तियां जयपुर से पहुंची, जो वियतनामी पत्थर से निर्मित है। मूर्तियों के गांव पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया। कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसमें भगवान श्री राम-सीता, राधा-कृष्ण और भगवान शिव की मूर्तियों को बग्गियों में विराजमान किया गया। ग्रामीणों ने फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया।इस अवसर पर समाजसेवी कमलेश राव, उनके पुत्र नवनीत प्रताप सिंह, व नवदीप प्रताप सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। रविन्द्र आशावादी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया।

Rewari News : ग्रामीणों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण योजनाओं की दी जानकारी