(Rewari News) रेवाड़ी। गत दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए चित्रकार एसके राजोतिया इस तरह की घटना का विरोध प्रकट करते हुए अपनी पेंटिंग के माध्यम से इस हमले की निंदा की।
राजोतिया ने बताया कि आतंकवाद मानव व मानवता के दुश्मन होते है। जिस तरह पहलगाम में आतंकवादियों ने 28 पर्यटकों को अपनी गोली का शिकार बनाया, यह मानवता के खिलाफ है। ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना को अंजाम देने की हिम्मत नहीं कर सके। आतंकवाद और आतंकवादी दोनों राष्ट्र के विकास और मानवता में बाधक होते हैं। इसलिए भारत को आतंकवाद से डटकर मुकाबला करके इसको जड़ से समाप्त करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी भारत की तरफ आंख उठा कर देखने की हिम्मत ना कर सके। पूरे देश की संवेदना उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस जघन्य घटना में अपना सब कुछ लुटा दिया।
Rewari News : भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ब्राह्मण सभा ने शहर में निकाली प्रभात फेरी