• स्वच्छता का पहाड़ा व कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने सफाई के प्रति किया जागरुक
  • आई लव रेवाड़ी मुहीम के तहत पुराना हाउसिंग बोर्ड में चलाया गया सिल्वर जुबली मेगा सफाई अभियान

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को शहर के पुराना हाउसिंग बोर्ड में सिल्वर जुबली स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया स्वच्छता का पहाड़ा समेत अन्य कार्यक्रम बेहद सराहे गए। समापन अवसर पर आयोजित यज्ञ में आहुति डालकर सभी के लिए मंगल कामनाएं की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने नगर पार्षद के खिलाफ गहरा रोष भी दिखाई दिया।

कार्यक्रम के दौरान आरबीएस स्कूल रामपुरा के विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकालकर सभी को सफाई के लिए प्रेरित किया

रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में प्रत्येक शनिवार को चलाए जाने वाले मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शहर के पुराना हाउसिंग बोर्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आई लव रेवाड़ी मुहीम के तहत आयोजित इस स्वच्छता अभियान से जुडे लोगों तथा स्थानीय नागरिकों ने रेवाड़ी विधायक के साथ हाथों में झाडू उठाकर सफाई की। अनाज मंडी के प्रवेश द्वार से प्रारंभ हुए इस अभियान के दौरान समस्त हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सफाई की गई। सडक़ के दोनों ओर जमीं गंदगी व मिट्टी को भी साफ किया गया। कार्यक्रम के दौरान आरबीएस स्कूल रामपुरा के विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकालकर सभी को सफाई के लिए प्रेरित किया।

कालोनी में स्वच्छता को लेकर सराहनीय कार्य करने वाली समाजसेविका रुकमणी सहित सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया। अभियान के दौरान रेवाड़ी विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा उनके समाधान का भरोसा भी दिलाया। बूस्टिंग स्टेशन पार्क में हवन-यज्ञ कर सभी के लिए मंगल कामना की गई। मौके पर आरबीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता का पहाड़ा समेत अनेकों कविताएं प्रस्तुत की, जिनकी सभी ने जमकर सराहना की। सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

हम सभी को अपने घरों के साथ-साथ गली-मुहल्ले व शहर को भी साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए

इस मौके पर अपने संबोधन में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान का यह उनका सिल्वर जुबली (25वां) कार्यक्रम हैं। इस अभियान ने एक मुहीम का रूप ले लिया है। इस अभियान के माध्यम से वे आमजन को सफाई के प्रति जागरुक करने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही देवी लक्ष्मी एवं सरस्वती का निवास होता है। इसलिए हम सभी को अपने घरों के साथ-साथ गली-मुहल्ले व शहर को भी साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ-साथ क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर भी उनके प्रयास लगातार जारी है। अनेकों समस्याओं का समाधान भी थोड़े समय में उन्होंने करके दिखाया है। बड़ी समस्याओं को लेकर उनके सकारात्मक दिशा में प्रयास जारी है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि पिछले 50 सालों के दौरान रेवाड़ी क्षेत्र की कोई सुध नहीं ली गई। उनका प्रयास रेवाड़ी को विकास के मामले में अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा करना है। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधकारी, अभियान से जुड़े गणमान्य व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Rewari News : काव्य पाठ तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित