Rewari News : ट्यूबवेल से सोलर सिस्टम की मोटर चुराने का आरोपी दबोचा

0
267
The accused of stealing the motor of the solar system from the tubewell was caught
ट्यूबवैल से सोलर सिस्टम की मोटर चोरी करने का आरोपी पुलिस शिकंजे में।

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना रोडहाई पुलिस ने गांव कन्हौरी में ट्यूबवेल से सोलर सिस्टम की मोटर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव ऊष्मापुर निवासी पुनीत के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया कि गांव कन्हौरी निवासी सतबीर ने अपनी शिकायत में बताया था कि 26 जून की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके खेत के ट्यूबवेल से सोलर सिस्टम की मोटर को चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना रोडहाई में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी गांव ऊष्मापुर निवासी पुनीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत मे पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़ें: Rewari News : जिलावासियों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक कर गए जादूगर सम्राट शंकर

 यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन