Rewari News : सराहनीय कार्य करने वाले दस पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित

0
126
सराहनीय कार्य करने वाले दस पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित
सराहनीय कार्य करने वाले दस पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित

(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड़ स्थित पुलिस लाईन में जवानों की परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने परेड की सलामी ली तथा निरीक्षण करते हुए जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत जवानों ने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगाई। इस अवसर पर डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर व अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे है। परेड में जिला के सभी थाना प्रभारीए सभी चौकी इंचार्ज सहित पुलिस कार्यालय व जिला में तैनात सभी जवानो ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड के दौरान डायल 112, पीसीआर, राइडर व अन्य वाहनों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। साथ ही श्रेष्ठ कार्य करने वाले दस पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

पुलिस लाइन में आयोजित जवानों की परेड़ का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सम्मानित होने वालो में से निरीक्षक रणवीर सिंह व पैरवीकार सिपाही हरकेश कुमार को वर्ष 2018 में थाना रोडहाई में दर्ज हत्या के एक मामले में ठोस साक्ष्य, सबूत जुटाने व ठोस पैरवी कर 9 आरोपियों को न्यायालय से उम्र कैद की सजा दिलवाने में अहम भूमिका निभाने पर 5 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

सीआईए-3 कोसली से एएसआई सुनील कुमार को अवैध नशीली दवाइयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने पर 5 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। थाना सदर से पीसीआर-7 पर तैनात ईएसआई सतपाल व ईएचसी अरुण कुमार को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 1 अवैध देशी कट्टा व जिन्दा रोंद बरामद करने व मौके पर ही दोनो आरोपियों को काबू करने पर 5 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। थाना बावल से राईडर संख्या 13 पर तैनात सिपाही मंजीत कुमार व एसपीओ मुकेश कुमार को वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित आरोपी को काबू करने पर 2 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

इसी प्रकार ईआरवी नं 584 पर तैनात ईएचसी राज सिंह, ईएचसी महेश कुमार व एसपीओ सुरेंद्र कुमार को वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित आरोपी को काबू करने पर 2 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने कहा कि सभी जवान नाकाबंदी के दौरान वाहनों की गहनता से चैकिंग करें। सभी नाकों पर पुलिस के जवान हथियार, वाकी टाकी सैट व अन्य आधुनिक उपकरण सहित तैनात रहे। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करें। दुश्चरित्र, असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखे। जिले में कोई भी आपराधिक घटना-वारदात घटित होने पर तुरंत मौके पर पहुँच कर सीन ऑफ क्राइम टेप लगाकर घटनास्थल को सुरक्षित करे तथा तुरंत एफएसएल टीम व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करे।

एसपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग.हंगामा करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाए। कानून व शांति व्यवस्था को कायम रखने के पुख्ता बंदोबस्त करें। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। परेड के पश्चात उन्होंने पुलिस लाईन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में स्वच्छता एवं साफ सफाई रखने के भी आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास