Rewari News : इंट्रा आरपीएस वार्षिक वालीबॉल स्पर्धा में रेवाड़ी गुरुग्राम सेक्टर-89 की टीमें बनी विजेता

0
76
Teams of Rewari Gurugram Sector-89 became winners in Intra RPS Volleyball Competition
वालीबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते अतिथि।

(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड़ स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल में इंट्रा आरपीएस वार्षिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें इस स्पर्धा में 7 आरपीएस विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।इस स्पर्धा में आरपीएस रेवाड़ी, आरपीएस धारूहेड़ा, एलिगेंट सिटी, करनाल, कोसली, सेक्टर-50 गुरुग्राम व सेक्टर-89 गुरुग्राम की टीम प्रतिभागी रही। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीईओ कपिल पूनिया ने किया। दिनभर चले मुकाबलों में विद्यालय की टीमों में छात्रा वॉलीबॉल टीमों से आरपीएस रेवाड़ी की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया।

आरपीएस धारूहेड़ा द्वितीय व आईपीएस गुरुग्राम सेक्टर 89 तृतीय स्थान पर व आरपीएस इंटरनेशनल एलिगेंट सिटी रेवाड़ी ने चौथे स्थान पर रही। छात्र वॉलीबॉल टीमों में गुरुग्राम सेक्टर-89 प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय, धारूहेड़ा तृतीया व गुरुग्राम सेक्टर-50 की टीम चौथे स्थान पर रही। बेस्ट लिब्रो छात्रा टीम से कनक आरपीएस स्कूल रेवाड़ी, बेस्ट अटैकर आशु आरपीएस धारूहेड़ा व बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट नव्या आरपीएस रेवाड़ी से रही। छात्र टीम से बेस्ट लिब्रो शिव सेक्टर 89 गुरुग्राम, बेस्ट अटैकर प्रथम आरपीएस रेवाड़ी, बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट आदित्य सेक्टर 89 गुरुग्राम से रहे। आरपीएस ग्रुपस के सीईओ मनीष राव व चेयरपर्सन डॉक्टर पवित्रा राव ने विजेता टीम को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को इसी उत्साह के साथ खेलते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

आरपीएस स्कूल के प्राचार्य विक्रम यादव, स्कूल डीन राकेश वशिष्ठ, शैक्षणिक डीन ईश ढींगरा, विंग हेड सुमन यादव, नरेश यादव, सुनीता यादव ने सभी विजेता टीमों को बधाई दी। कार्यक्रम का समापन एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: kurukshetra News : गुरुकुल में आर्य महासम्मेलन का शुभारम्भ कल