Rewari News : जैनाबाद व राजकीय कॉलेज नारनौल की टीम ने जीते मैच

0
92
Teams of Jainabad and Government College Narnaul won the matches
केएलपी कॉलेज में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों के साथ मौजूद प्रबंधकारिणी व स्टॉफ।

(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय किशनलाल पब्लिक कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय अन्तरमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मेजबान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने मैच का शुभारंभ किया तथा खिलाडिय़ों से परिचय पश्चात टॉस करके प्रतियोगिता को आरंभ किया।

पहले मैच में यदुवंशी कॉलेज महेंद्रगढ़ ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। आरबीएसएसआईईटी जैनाबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 148 रन का स्कोर बनाया। जवाब में यदुवंशी कॉलेज महेंद्रगढ़ 53 रन पर ऑल आउट हो गया। मैन ऑफ़ दी मैच रहे आरबीएसएसआईईटी जैनाबाद के सुजीत ने 46 रन बनाए।

महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा. रामबीर जाखड़ ने बताया कि दोपहर की पारी में गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। इसके जवाब में यूटीडी मीरपुर की टीम 14.4 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ दी मैच रहे नारनौल के खिलाड़ी श्याम ने 38 रन बनाए। वरुण और मोनू ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मैच में अंपायर के रूप में राहुल तथा सज्जन सर उपस्थित रहे।

महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महामंत्री कपिल गोयल तथा कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने सभी क्रिकेट खिलाडिय़ों के जोश की प्रशंसा करते हुए विजेता टीमों को बधाई दी और निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। अतिथि टीम इंचार्ज में वाईडीसी महेंद्रगढ़ से डॉ. सुदेश फोगाट भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डा. प्रदीप अहलावत, डॉ अनिल यादव, डा. प्रदीप बंसल, डॉ. नरेश दुग्गल, डॉ. मंजू गर्ग, डॉ. पंकज फोगाट, हरभजन सिंह, मुकुट अग्रवाल, अमित मेहता, लक्ष्य गर्ग, कल्याणी राजपूत, सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी