(Rewari News )रेवाड़ी। राज इंटरनेशनल स्कूल ने कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए शहर के नेक्स्ट ऐरा क्रिकेट ग्राउंड में चार दिवसीय अंतर सदनीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया। इस टूर्नामेंट में टीम हार्दिक पण्ड्या, टीम विराट कोहली, टीम धोनी और टीम रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर आठ यादगार पारियाँ खेली।
फाइनल मैच में टीम विराट कोहली और टीम रोहित शर्मा के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमें टीम विराट कोहली ने टीम रोहित शर्मा को 20 ओवर में 115 रन का लक्ष्य दिया।
जिसे टीम ने 11 ओवर में ही बनाकर शानदार जीत हासिल की। मैच मे बेस्ट बॉलर भव्य, बेस्ट बैट्समैन तन्मय और बेस्ट फील्डर आरव को सम्मानित किया गया। कोच दीपक ने बताया कि सभी मैच 16 ओवर के रखे गए थे। जिनमें सभी प्लयेर्स ने अपना बेस्ट परफोर्म किया और फाइनल मैच 20 ओवर का खेला गया। स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेन्द्र सैनी, हेमंत सैनी ने सभी प्रतिभागियों को जीत की बधाई दी। प्राचार्य कुलदीप जांगिड ने कहा कि खेलों द्वारा न केवल हमारी दिनचर्या नियमित रहती है बल्कि हार-जीत के दायरों से सीख लेकर हम अपने जीवन के दायित्वों का निर्वहन सक्रियतापूर्वक कर पाते हैं।
Rewari News : मेधावी विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण