- केएलपी कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन
(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज के बायोटेक विभाग की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कविता गुप्ता तथा कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ मंजू गर्ग, भौतिक विभागध्यक्ष डा. प्रदीप अहलावत व रसायन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री महेंद्र सांभरिया ने दीप प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में प्राचार्या ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के आयोजनों में बढ-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया। बायोटेक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संदीप यादव ने विद्यार्थियों को डॉ सीवी रमन की उपलब्धियां को विस्तार से बताया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम ए ने प्रथम स्थान, टीम ई द्वितीय स्थान तथा टीम बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।महाविद्यालय प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष उषा रस्तोगी ने समस्त विभाग को इस सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रामबीर, डॉ पारुल मित्तल, डॉ ममता शर्मा, राजकुमार, अर्चना यादव, दिपिका, रुचिका अग्रवाल और दिनेश कुमार सहित साइंस विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Rewari News : एमबीए प्रथम की टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता