(Rewari News) रेवाड़ी।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला न्यायिक परिसर रेवाड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं सीजेएम अमित वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

सीजेएम अमित वर्मा ने कहा कि शिक्षक न केवल हमें पढ़ाते हैं, बल्कि हमें जीवन के सही मार्ग पर चलना भी सिखाते हैं। सही और गलत का भेद सिखाते हैं। एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। एक अच्छा शिक्षक अपने छात्रों में न केवल ज्ञान का बीज बोता है, बल्कि उन्हें जीवन के हर पहलू में सफल बनने के लिए तैयार करता है। सीजेएम ने माता-पिता बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्वल भविष्य की नींव तैयार करता है। इसलिए हम चाहे कितने भी बड़े क्यों न होने जाए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें जीवन के हर मुश्किल और अच्छे मोड़ पर टीचर्स की सिखाई बातें याद आती रहेंगी।