Rewari News : शिक्षक दिवस पर अध्यापकों ने दी विभिन्न प्रस्तुतियां, किया गया सम्मानित

0
240
Teachers gave various presentations on Teacher's Day, were honored
राज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित करता स्कूल प्रबंधन।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसेमं कक्षा पहली से बारहवीं के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बच्चों ने समूह गान, दोहे, नृत्य नाटिका व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से अपने शिक्षकों को पुष्प अर्पित किए। उन्होंने सभी अध्यापकों को गुलाब का फूल भेंट करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।

स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमन्त सैनी एवं प्राचार्य कुलदीप जांगिड व उप प्राचार्या निधि सैनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि वे अपने अध्यापकों का दिया आदेश जरुर माने क्योंकि वे निस्वार्थ भाव से आपके हित के बारे में सोचते हैं। मंच का संचालन रीमा ने किया।इस अवसर पर स्टाफ के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अध्यापक व अध्यापिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान नॉन टीचिंग स्टाफ़ ने भी हिस्सा लिया। इस मौक़े पर चेयरमैन राजेंद्र सैनी ने सभी अध्यापकों को उनके अच्छे कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दी और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह अपना योगदान देते रहे। इस अवसर पर स्कूल निदेशक नवीन सैनी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके अतुलनीय योगदान को नमन किया। प्रबंधन समिति की ओर से अध्यापकों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने विद्यालय में पाँच व दस साल पूरे किए उन्हें विशेष रूप से नवाजा गया।