Rewari News : शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता : नरोत्तम दास

0
121
Teacher never retires: Narottam Das
सीहा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद स्टॉफ व विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, क्योंकि शिक्षक सामाजिक अभियंता होता है। ये विचार जाने-माने आध्यात्मिक विचारक स्वामी नरोत्तम दास महाराज ने सीहा स्कूल में व्यक्त किए। वे यहां अंग्रेजी प्राध्यापक मोहनलाल की सेवानिवृत्ति पर आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने की तथा सेवानिवृत्त बीआरसी सूरत सिंह, विद्यालय के पूर्व मुख्याध्यापक होशियार सिंह व प्राचार्य जयसिंह खोला विशिष्ट अतिथि रहे।

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अंग्रेजी प्राध्यापक मोहनलाल के योगदान को रेखांकित करते हुए बधाई दी तथा विद्यालय व क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह के संचालन में आयोजित इस समारोह में प्राध्यापक प्रह्लाद सिंह द्वारा शाब्दिक अभिनंदन व स्टाफ सचिव यशपाल आर्य द्वारा अभिनंदन पत्र प्रस्तुत किया गया। कला अध्यापिका लक्ष्मी यादव के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विदाई गीत ने भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर युवा चेतना संगठन के प्रधान नरेश भारद्वाज, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नरेश कुमार, प्रदीप यादव, अनीता देवी, डॉ हेमा, जितेंद्र, ममता, मेजर सुमित यादव, वीरेंद्र वर्मा, प्राचार्य रामचंद्र, वेद, रमेश शर्मा, अशोक, विजय सिंह, महेंद्र सिंह, उमेद सिंह, बीर सिंह तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से प्राध्यापक हरीश कुमार ने आभार ज्ञापित किया।