• रेवाड़ी विधायक ने बहाला निवासी अजय यादव के यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। गांव बहाला के अजय यादव ने यूपीएससी की परीक्षा 705वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण कर क्षेत्र को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास को लेकर कृत संकल्प है।

मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण यादव ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अजय यादव को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

विधायक लक्ष्मण यादव गांव बहाला में अजय यादव पुत्र राजाराम द्वारा यूपीएससी की परीक्षा 705वीं रैंक से उत्तीर्ण करने पर आयोजित सम्मान समारोह में अजय यादव को सम्मानित करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर श्री यादव का फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण यादव ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अजय यादव को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में अजय यादव के पिता राजाराम, माता उर्मिला व दादा पूर्व सरपंच रामकुंवार समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

अजय यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परिवारजनों को भी इसके लिए शुभकामनाएं दी

अपने संबोधन में विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पिछली बार की तरह इस बार भी दक्षिण हरियाणा के दस विद्यार्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें छह बच्चे रेवाड़ी जिले के हैं। जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि अजय यादव के माता-पिता एवं परिवारजनों ने उसे बेहतर संस्कार दिए, जिसकी बदौलत ही आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाया है। यूपीएससी देश की सबसे कठिनतम परीक्षा है। उसे उत्तीर्ण करना हर किसी के बस की बात की नहीं है, लेकिन हमारे क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं ने इस असंभव कार्य को भी संभव करके दिखाया। उन्होंने अजय यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परिवारजनों को भी इसके लिए शुभकामनाएं दी।

रेवाड़ी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के गुणात्मक विकास की ओर से विशेष ध्यान दे रही है। आज हमारे सरकारी स्कूल परीक्षा परिणामों में निजी स्कूलों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
इस मौके पर चेयरमैन दुष्यंत यादव, पूर्व विधायक बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष हरीश गुर्जर, कैप्टन ओमप्रकाश नेहरुगढ़, रामौतार नयागांव, सरदार सिंह बहाला, डा. किशन जुड्डी, मांगेराम, मुकेश लता खुर्शीदनगर, रामेश्वर बिसवा, सरपंच बहाला, बव्वा, नयागांव, बिस्वा, कुहारड़ रणबीर, सुरेंद्र जोगी, ख्याली राम, रामकिशन कोच, भीम सिंह, राजेराम, सरपंच प्रतिनिधि सतपाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Rewari News : लेबर कोर्ट को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक