• सीहा स्कूल को कबड्डी व एथलेटिक्स खेल की मिली दो खेल नर्सरियां

(Rewari News) रेवाड़ी। प्रदेश सरकार के खेल विभाग द्वारा सीहा स्कूल को नई शैक्षणिक क्षेत्र के लिए कबड्डी तथा एथलेटिक्स की दो खेल नर्सरी दिए जाने की खुशी में विद्यालय में फन गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र कर भाग लिया। प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा की अध्यक्षता में आयोजित इन फन गेम्स प्रतियोगिताओं में चारों सदन के बच्चों के बीच कांटे का मुकाबला रहा।

विद्यालय के स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने बताया कि इससे पहले विद्यालय में कबड्डी की एक नर्सरी थी, जिसका कुशल संचालन देखते हुए अब खेल विभाग ने एथलेटिक्स की खेल नर्सरी और आवंटित की है। विद्यालय के अरावली सदन की देखरेख में शुक्रवार को फन गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों के संयोजन में तीन टांग दौड़, नींबू चम्मच दौड़, बोरी दौड़ तथा रस्साकशी के बेहद रोचक मुकाबले हुए। इन मुकाबले के बाद उक्त दोनों नर्सरियों के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया गया तथा विद्यार्थियों को आज से ही दैनिक अभ्यास प्रारंभ करने की रूपरेखा की जानकारी दी गई।

स्टॉफ सचिव ने बताया कि कबड्डी नर्सरी के लिए राष्ट्रीय स्तर के कोच होशियार सिंह तथा एथलेटिक्स के लिए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी संदीप कुमार संबंधित खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। प्राचार्य ने जिला प्रशासन, खेल विभाग तथा प्रदेश सरकार का ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए दो नर्ससियों के उक्त आवंटन के लिए आभार जताया है।

Rewari News : एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने बीकानेर, गंगायचा अहीर व लिसाना स्कूलों का किया औचक निरीक्षण