Rewari News : रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने देर रात तक जमकर मनाया जश्न

0
313
Supporters of BJP candidate from Rewari celebrated till late night
सेक्टर चार स्थित भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव के आवास पर ढोल की थाप पर थिरकते समर्थक।

(Rewari News) रेवाड़ी। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को रेवाड़ी विधानसभा से भाजपा का टिकट मिलने पर उनके समर्थकों ने विधायक के सेक्टर चार स्थित आवास पर मिठाइयां बांटकर तथा आतिशबाजी चलाकर ढोल की थाप पर देर रात तक जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर विधायक लक्ष्मण यादव ने उन्हें रेवाड़ी से पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार जताते हुए कहा कि रेवाड़ी को उसका असली हक दिलाने का समय आ गया है।

बीती देर सायं जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई, उसमें रेवाडी विधानसभा से कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को रेवाड़ी विधानसभा से टिकट दिए जाने के बाद उनके समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सूची जारी होते ही विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सर्वप्रथम समर्थकों के साथ शहर के घंटेश्वर महादेव मंदिर, बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर तथा बारा हजारी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया, वहीं गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था भी टेका।

इस दौरान विधायक के सेक्टर चार स्थित आवास पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। विधायक के आवास पहुंचते ही लोगों ने फूलमालाओं व बुक्कों के साथ स्वागत किया, वहीं मिठाइयां बांटकर तथा आतिशबाजी चलाकर जमकर जश्न मनाया। भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक ढोल की थाप पर देर रात तक जमकर थिरके और खुशियां मनाई। इस मौके पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरकर समर्थकों का उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उन्हें रेवाड़ी से आशीर्वाद प्रदान करने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, परमपिता परमात्मा व क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर पूरी तरह खरा उतरकर रेवाड़ी की जीत भाजपा की झोली में डालने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का एक पूरा परिवार है। संगठन में जो भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसी भी कारण से कुछ नाराज है, उनके पास जाकर उन्हें मनाया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा रेवाड़ी की पूरी टीम एकजुट होकर रेवाड़ी के पिछड़ेपन को दूर करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी से अभी तक मंत्री व विधायक बनते आ रहे कांग्रेसियों ने इस क्षेत्र का भला करने की बजाय अपना स्वार्थ साधने का काम किया है। रेवाड़ी के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेवार लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है तथा अब रेवाड़ी के उज्जवल भविष्य का समय आ चुका है।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली ने कहा कि अभी तक क्षेत्र की जनता अलग-अलग बातें बना रही थी, लेकिन लक्ष्मण सिंह यादव के आने से सभी चर्चाओं पर पूरी तरह विराम लग गया है। अब रेवाड़ी को कांग्रेस से मुक्ति दिलाकर विकास की दौड़ में आगे लाया जाएगा।उधर, गुरुवार को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अपने पैतृक गांव छव्वा पहुंचकर गांव के मंदिर तथा कोसली मठ पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने कैंप कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने पिछले पांच सालों के दौरान उन्हें दिए सहयोग व समर्थन के लिए आभार जताया तथा वर्तमान चुनाव के लिए सहयोग व समर्थन का आह्वान भी किया।