Rewari News : राव नरबीर सिंह को बादशाहपुर से टिकट मिलने पर समर्थकों ने मनाई खुशियां

0
432
Supporters celebrated when Rao Narbir Singh got ticket from Badshahpur.
शहर के धारुहेड़ा चौक स्थित राव नरबीर सिंह के आवास पर मिठाई बांटकर खुशी जताते समर्थक।

(Rewari News )रेवाड़ी। अहीरवाल के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह को बादशाहपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिलने पर उनके रेवाड़ी के धारुहेड़ा चौक स्थित निवास पर समर्थकों को मिठाई बांटकर व आतिशबाजीचलाकर खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के कट्टर समर्थक युवा नेता हरेंद्र यादव ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा सीट से पूरे हरियाणा मे सबसे अधिक वोटों से जीतकर राव नरबीर सिंह एक नया इतिहास बनाएंगे। राव नरबीर सिंह को मजबूत ताकत देने के लिए शीघ्र ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र मे एक रैली करने व नरबीर सिंह को जीत की अग्रिम शुभकामनाए देने आएंगे। उन्होंने कहा कि टिकट मिलने की खुशी मे पूरे अहीरवाल में नरबीर सिंह समर्थक उत्साहित होकर उनके रेवाड़ी निवास, गुरूगाव निवास व उनके पैतृक गांव भूढपुर में खुशियां मनाकर हर्ष जता रहे हैं। इस मौके पर अनेक समर्थक मौजूद रहे।