Rewari News : सराहनीय कार्य करने वाले 12 जवानों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

0
110
Superintendent of Police honored 12 soldiers who did commendable work
पुलिस लाइन में आयोजित परेड़ के दौरान पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते पुलिस अधीक्षक डा. दीपक गुप्ता।
  • असामाजिक व शरारती तत्वों पर रखी जाए विशेष निगरानी : डा. गुप्ता

(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड़ स्थित पुलिस लाईन में जवानों की परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता द्वारा परेड की सलामी ली गई। उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत जवानों ने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगाई। इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी कोसली विद्यानंद व अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे है। एसपी ने परेड के दौरान डायल 112, पीसीआर, राइडर व अन्य वाहनों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय काम करने वाले 12 कर्मचारियों को 11 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में से थाना धारूहेड़ा में तैनात होमगार्ड नरेश, धर्मेन्द्र व चालक अजय को धारूहेड़ा के भगत सिंह चौक पर एक ऑटो में चोरी के सामान सहित आरोपी को काबू करने पर, थाना धारूहेड़ा में राइडर संख्या 4 पर तैनात होमगार्ड विपिन व नरेश को चोरी की बाइक सहित आरोपी को काबू करने पर, थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में राइडर नंबर 21 पर तैनात सिपाही तिलकराज व एसपीओ चन्द्रपाल को फरीदाबाद से चोरी की गई।

बाइक सहित आरोपी को काबू करने पर, राइडर ड्यूटी के दौरान वाहन चेकिंग में सराहनीय काम करते हुए प्रथम स्थान मिलने सिपाही राहुल को, राइडर ड्यूटी के दौरान वाहन चेकिंग में सराहनीय काम करते हुए द्वितीय स्थान पर रहे सिपाही तिलक राज व तृतीय स्थान पर रहे सिपाही अमित को तथा ईआरवी ड्यूटी में सराहनीय काम करने पर ईएएसआई शेर सिंह व सिपाही लीला राम को नकद राशि व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सभी नाकों पर पुलिस के जवान हथियार, वाकी टाकी सैट व अन्य आधुनिक उपकरण सहित तैनात रहे

एसपी ने कहा कि सभी जवान नाकाबंदी के दौरान वाहनों की गहनता से चैकिंग करें। सभी नाकों पर पुलिस के जवान हथियार, वाकी टाकी सैट व अन्य आधुनिक उपकरण सहित तैनात रहे। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करें। दुश्चरित्र, असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखे। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, बुलेट पटाखा फोडने वालो व ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने वालो पर विशेष निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जाए।

Rewari News : प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने को पशु-पक्षियों का संरक्षण आवश्यक : राव नरबीर