• अपने कार्य को दुरुस्त रखने, आमजन से अच्छी बोलचाल व मधुर व्यवहार करने के दिए निर्देश

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने जिला पुलिस लाइन के मीटिंग हाल में जिला के सभी थानों के मुंशी व मालखाना मोहरर की बैठक ली। बैठक में एसपी ने सभी मुंशी व मालखाना मोहरर को थानों की व्यवस्थाओं तथा रिकॉर्ड व अन्य सामान के रखरखाव के संबंध में जरूरी हिदायतें दी। उन्होंने थानों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने, रिकॉर्ड के रखरखाव तथा स्वच्छता व साफ.सफाई के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

थाने में आने वाले आमजन व पीडि़त व्यक्ति के साथ अच्छी तरह से बोलचाल की जाए व उसके साथ मधुर व्यवहार किया जाए

मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने सभी मुंशी व मालखाना मोहरर को निर्देश दिए कि जो भी निर्देश पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दिए जाएं, उनका सख्ती से पालन किया जाए। बिना किसी ठोस वजह के किसी कार्य को लंबित ना रखा जाए। संज्ञेय अपराध घटित होने पर उसकी प्राथमिकी दर्ज करने में देरी ना की जाए व उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए। थाने में आने वाले आमजन व पीडि़त व्यक्ति के साथ अच्छी तरह से बोलचाल की जाए व उसके साथ मधुर व्यवहार किया जाए। थाने में शिकायत मिलने पर सबसे पहले शिकायतकर्ता को उस शिकायत की रसीद दी जाए व उस शिकायत को क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम पर तुरंत अपलोड किया जाए। समय-समय पर उच्च अधिकारियों की तरफ से जारी की जाने वाली गाइडलाइनों का भी सख्ती से पालन किया जाए और पालना रिपोर्ट से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए।

एसपी ने थानों की कार्यप्रणाली को और बेहतर ढंग से बनाने के लिए थाने के मुंशी व मालखाना मोहरर से उनके सुझाव लिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में कार्य करने के दौरान आने वाली समस्याएं व व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनी। इनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और बाकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित को सख्त निर्देश दिए।बैठक में डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी कोसली विद्यानन्द, इंचार्ज शुरक्षा शाखा एएसआई सतपाल व प्रवाचक पुलिस अधीक्षक एएसआई तेजपाल भी मौजूद रहे।

Rewari News : अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम मामलों में हो त्वरित कार्यवाही