(Rewari News) रेवाड़ी। नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे राष्ट्रीय युवा दिवस एवं साप्ताह कार्यक्रम के तहत सांग सम्राट मास्टर नेकीराम क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को गांव जैतड़ावास में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष व एनवाईवी सुजाता, सचिव अंजू और खजांची प्रीति के संयोजन में हुई इस भाषण प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में शास्त्री की उपाधि से अलंकृत तानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तो वहीं अध्यक्षता गांव की सरपंच हेमलता ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि तानिया में सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष सरपंच हेमलता ने कहा कि सांग सम्राट मास्टर नेकीराम क्लब समय.समय पर इस तरह के आयोजन सराहनीय है। इससे न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिलेगा बल्कि उनके अंदर एक आत्मविश्वास की भावना का संचार भी होगा।
प्रतियोगिता में सुनील ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय वहीं हर्षिता और नैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को क्लब की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। कुमारी मधु और दीपाबाई ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस दौरान क्लब सदस्य आरती, मीनाक्षी, संगीता, मेघा, कीर्ति, काजल, मोनिका, दिव्या, उपासना, भूमिका, स्वातिए पूनम, शीतल, सोनम, नरेश, सावित्री, भतेरी, मूर्ति देवी, कुलदीप, अतुल आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
Rewari News : समाधान शिविर में प्रशासनिक कुशलता से निपटाई जा रही जन शिकायते